Bihar: ‘सबसे ज्यादा फिजूलखर्च करने वाले सीएम हैं नीतीश कुमार’, महिला संवाद यात्रा पर अब तेजस्वी का हमला


तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव के बाद अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार देश के सबसे ज्यादा फिजूलखर्ज करने वाले सीएम हैं। रविवार को सुपौल में अपनी जन संवाद यात्रा के क्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि एक तरफ सीएम नीतीश कुमार बिहार को गरीब और बीमारू राज्य बताते हैं। वहीं दूसरी ओर 15 दिनों की यात्रा के नाम पर दो अरब से भी अधिक रुपये पानी की तरह बहा रहे। यह जनता की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग है और अधिकारियों को लूट की खुली छूट है।