{“_id”:”676d45b95fc796db9104da99″,”slug”:”bihar-young-man-dies-under-suspicious-circumstances-in-gopalganj-accused-of-murder-by-poisoning-2024-12-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar: संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया ससुराल के लोगों पर जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मृतक के परिजन – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोपालगंज जिले में सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहीमा गांव में ससुराल आए एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। मृतक की पहचान गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव निवासी उपेंद्र पाठक के 40 वर्षीय पुत्र अनीश पाठक के रूप में की गई है।
Trending Videos
बताया जाता है कि मृतक अनीश अपनी बहन के घर बरौली से बुधवार की रात अपने ससुराल बरौली थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गया हुआ था। इसी बीच खाना खाने के बाद वह सो गया। लेकिन अचानक देर रात उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद पत्नी समेत ससुराल के लोगों ने तत्काल इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार में ही उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन भी भागे-भागे सदर अस्पताल पहुंचे और युवक के शव को देखकर रोने लगे। साथ ही मृतक के ससुराल पक्ष पर जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाने लगे।
मृतक के परिजनों ने बताया कि एक स्वस्थ युवक की अचानक मौत होना संदेह उत्पन्न कर रहा है। जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो उन लोगों द्वारा फोन भी नहीं किया गया। वहीं, मृतक की पत्नी ने बताया कि मेरे घर में एक बुड्ढे पिता हैं और एक दो वर्ष का मेरा बेटा है। इसके अलावा घर में मेरे कोई पुरुष सदस्य नहीं है। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी तो तत्काल पड़ोसियों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, इस मामले में सिधवलिया थाना अध्यक्ष ने बताया है कि अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।