Published On: Tue, Jul 30th, 2024

Bihar: शिक्षक और छात्रा का शौचालय से साथ निकलने का मामला गरमाया, लोगों के हंगामा करने पर BEO विद्यालय पहुंचीं


Bettiah: teacher and student coming out of toilet together Video goes viral, people created ruckus in school

स्कूल पहुंचकर ग्रामीणों ने किया हंगामा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बेतिया के मैनाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सुखलही स्थित शौचालय से बाहर निकलते एक शिक्षक और एक छात्रा के दो वीडियो वायरल हो गए। इस मामले को लेकर ग्रामीण लोगों ने विद्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया। हालांकि वायरल वीडियो की  पुष्टि अमर उजाला नहीं करता है। वहीं, लोगों को जैसे ही वायरल वीडियो मिला, वे आक्रोशित होकर विद्यालय में पहुंचकर हो हंगामा करने लगे।

Trending Videos

आक्रोशित लोगों ने बताया कि तीन दिन पहले मामले की जानकारी विद्यालय के एचएम को दी गई थी। लेकिन उनके द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इधर, वायरल वीडियो की सूचना पर मुखिया प्रतिनिधि यशवंत कुमार, पवन कुमार, वार्ड सदस्य संजय कुमार, मिंटू दुबे, सत्येंद्र कुमार, भुअर मिश्रा, सनीश कुमार, राहुल कुमार, पवन कुमार, मधु यादव और शाहिद आदि काफी संख्या में ग्रामीण विद्यालय पहुंचे। सभी ने मामले में आक्रोश जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।

आक्रोशित लोगों ने बताया कि मामला शुक्रवार के दिन का है। हम ग्रामीणों ने उक्त शिक्षक की करतूत से आजिज होकर वीडियो बनाया है। जब तीन दिन बाद विद्यालय प्रबंधन द्वारा कार्रवाई नहीं हुई तो किसी ने वीडियो वायरल कर दिया। ताकि प्रशासन को इसकी सूचना मिले और कुकृत्य करने वाले शिक्षक पर कार्रवाई हो। हालांकि मंगलवार के दिन उक्त शिक्षक अनुपस्थित पाया गया है। वहीं, मामले की जानकारी मुखिया प्रतिनिधि यशवंत कुमार ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णा कुमारी को दी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए बीईओ भी विद्यालय पहुंची और मामले की गहनता से जांच की है। जांच के बाद बीईओ ने कहा कि वीडियो देखा गया है। ऐसी करतूत किसी भी तरह से क्षम्य नहीं है। मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी को रिपोर्ट की जा रही है। हर हाल में कार्रवाई होगी।

उधर, पंसस प्रतिनिधि पवन कुमार, वार्ड सदस्य संजय कुमार, मिंटू दुबे, सत्येंद्र कुमार, भुअर मिश्रा, नीलेश कुमार, सनीश कुमार, राहुल कुमार, पवन कुमार और मधु यादव आदि ने बताया कि उक्त शिक्षक के कुकृत्य के दो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। पिछले शुक्रवार को ही विद्यालय प्रधानाध्यापक को इस मामले की जानकारी दी गई थी, लेकिन उस शिक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जो शिक्षा जगत के लिए एक धब्बा है। विद्यालय जैसे मंदिर में ऐसी करतूत करने वाले शिक्षक पर हर हाल में कार्रवाई होनी चाहिए।

वहीं, शिक्षक के कुकृत्य के दो वीडियो वायरल होने के बाद सुखलही गांव में सनसनी फैली हुई है। काफी संख्या में घंटों लोग विद्यालय परिसर और इर्द-गिर्द जमे रहे। वहीं, प्रधानाध्यापक मदन कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा वीडियो वायरल की कोई ऐसी सूचना नहीं दी गई थी। उक्त शिक्षक का वीडियो उच्च अधिकारी को दिया गया है। मामले की भी जांच की जा रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>