Bihar: शादी के आठ महीने भी नहीं चली जिंदगी; जवानी आने से पहले भागकर एक-दूजे के हुए, अब एक-एक कर मौत
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Bihar: शादी के आठ महीने भी नहीं चली जिंदगी; जवानी आने से पहले भागकर एक-दूजे के हुए, अब एक-एक कर मौत Bihar News husband wife suicide after love marriage of minor girlfriend boyfriend Munger suicide news](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/11/29/bihar_0d83b7876dc600fd60333950e2435cee.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
मृतक पति-पत्नी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दो दिन पहले पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति की मौत के गम में नवविवाहिता पत्नी अपने घर में खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक नवविवाहिता के परिजनों का आरोप है कि मृतिका के सास-ससुर ने मेरे घर में अकेली बेटी को देखकर फांसी लगाकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है।
मुंगेर जिले के खड़गपुर थाना क्षेत्र में एक किराए के मकान में नवविवाहिता दंपती रह रहा था। जहां मंगलवार को घरेलू विवाद में नवविवाहिता के पति उज्वल कुमार ने फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली थी। वहीं, उज्वल की मौत के बाद परिजनों ने खड़गपुर थाना में बहु सहित सुसराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथामिकी दर्ज कराई थी। पति की मौत के गम में शुक्रवार को मृतक उज्वल की पत्नी प्राची ने घर में फांसी में लगा ली, जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने हवेली खड़गपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राची को मृत घोषित कर दिया।
मृतिका के माता-पिता का कहना है कि ससुराल वालों ने मेरे घर में घुसकर मेरी बेटी को फांसी लगाकर हत्या कर दी है। इसमें ससुर शंभू विश्कर्मा, सास और दमाद के भाई राजा और रवि शामिल हैं। परिजनों ने बताया कि हम दोनों घर में नहीं थे। घर में अकेली बेटी थी। मौका देखकर सुसराल वालों ने मेरी बेटी का गला घोंटकर फांसी लगाकर हत्या कर दिया है।
परिजनों ने बताया कि इसी वर्ष मार्च महीने ने दोनों प्राची और उज्वल ने घर से भागकर प्रेम विवाह किया था। लड़के के परिवार वालों ने मेरी बेटी को नहीं अपनाया, जिसके बाद दोनों दंपती खड़गपुर बाजार में किराए के मकान में रह रहे थे। वहीं, मंगलवार को दामाद ने अपने परिवार से तंग होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दामाद के परिजनों ने मेरी बेटी और हम लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, खड़गपुर थाना पुलिस सामुदायिक स्वास्थ केंद्र खड़गपुर पहुंचकर परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पोस्टमॉर्टम हाउस मुंगेर भेज दिया है।