Bihar: शहनवाज आलम ने राजद से भड़काया विवाद, तेजस्वी यादव के CM बनने पर कर दी इतनी बड़ी मांग; भाजपा ने ली चुटकी


कांग्रेस नेता के बयान से महागठबंधन में मची हलचल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार में महागठबंधन के भीतर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के बीच बढ़ती हुई तनातनी ने प्रदेश की राजनीति में नया विवाद खड़ा कर दिया है। कांग्रेस नेता शहनवाज आलम ने बुधवार को एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर अगले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनती है, तो उनकी पार्टी को दो डिप्टी मुख्यमंत्री चाहिए- एक मुस्लिम और दूसरा सामान्य वर्ग से। आलम के इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है और इसे RJD की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा है।