Published On: Mon, Jul 8th, 2024

Bihar : शहजादी चाची ने हमें बेच दिया था… चेन्नई से बरामद लड़की ने खोला राज; पहले नशा दिया, फिर ले गई


Bihar: Woman sold her niece in Aurangabad, police recovered the girl safely from Chennai, aunt sent to jail

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


एक कलियुगी चाची ने अपनी ही भतीजी का सौदा किया। पहले तो प्यार से उसे भोजन कराया। भोजन में नशीला पदार्थ मिलाया, जिससे वह बेहोश हो गई। फिर चाची ने उसे बेच दिया। मामले में पुलिस ने भतीजी को चेन्नई से सकुशल बरामद करने के साथ ही चाची को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं पुलिस खरीदार के पीछे पड़ी है। औरंगाबाद के सदर एसडीपीओ-2 अमित कुमार ने सोमवार को बताया कि रफीगंज थाना के एक गांव में 27 जून को पिता ने किसी बात को लेकर अपनी बेटी को डांट-फटकार लगाई थी। इसके बाद वह अपनी चाची के घर चली गई। शाम होने के बाद भी जब वह घर नहीं आई तो पिता ने रफीगंज थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई।       

 मामले की जांच के लिए एसपी के आदेश पर स्पेशल टीम हुई गठित

मामले में पुलिस अधीक्षक स्वपना गौतम मेश्राम के निर्देश पर उनके नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी अनुसंधान करते हुए लड़की का ठिकाना ढूंढ़ा। चेन्नई से सकुशल बरामद हुई लड़की-लड़की का ठिकाना पता चलने के बाद रफीगंज थाना के परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक चंदन कुमार ठाकुर और पुलिस अवर निरीक्षक गीतांजलि कुमारी ने चेन्नई जाकर लड़की को सकुशल बरामद कर लिया लेकिन खरीदार पुलिस के हाथ नही लग सका। पुलिस खरीदार की सरगर्मी से तलाश में लगी है।  

लड़की की बामदगी के बाद अलग से प्राथमिकी

मामले में लड़की और उसके माता-पिता के बयान पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता अधिनियम 2023 की धारा 100 के तहत पुलिस ने अलग से एक प्राथमिकी दर्ज की है। उन्होने बताया कि मामले की छानबीन में पता चला कि पिता की डांट-फटकार सुनने के बाद लड़की जब चाची शहजादी बेगम के घर आई तो उसने सहानुभूति दिखाते हुए लड़की को नशीला पदार्थ मिला खीरा खिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद चाची ने अपने अन्य सहयोगियों की मिलीभगत से लड़की का सौदा कर किसी के हाथों बेंच दिया।          

पूछताछ में चाची की स्वीकारोक्ति से हुआ लड़की को बेंचने का खुलासा

यह खुलासा तब हुआ जब रफीगंज थाना की परीक्ष्यमान दारोगा गीतांजलि कुमारी ने अनुसंधान के दौरान लड़की के पिता से गहराई से पूछताछ की। मामले में पिता ने लड़की के गायब होने की प्राथमिकी में डांट-फटकार लगाने के बाद चाची के घर जाने की बात नही बताई थी। वही पूछताछ में जब पिता ने यह बात बताई तो पुलिस ने लड़की की चाची  शहजादी बेगम से पूछताछ की। पूछताछ में चाची ने पुलिस के समक्ष अपहरण कर बेंचने की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान करते हुए लड़की के ठिकानें का पता लगाया। ठिकानें का पता लगते ही पुलिस की टीम ने चेन्नई जाकर छापेमारी की और लड़की को सकुशल बरामद कर लिया लेकिन खरीदार पुलिस के हाथ नही लग सका।       

चाची को पुलिस ने सलाखों के पीछे धकेला

मामले में पुलिस ने लड़की की चाची शहजादी बेगम को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस को आशंका है कि लड़की की चाची ने पहले भी इस तरह की हरकत की होगी। पुलिस इस दिशा में तहकीकात का रही है। वही पुलिस की  छापेमारी टीम में परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक सह रफीगंज थानाध्यक्ष चंदन कुमार ठाकुर, रफीगंज थाना की परीक्ष्यमान पुलिस अवर निरीक्षक गीतांजली कुमारी, सिपाही श्रवण कुमार, मनीष कुमार एवं महिला सिपाही प्रीति कुमारी शामिल रही।         

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>