Bihar: शराब तस्करों ने पुलिस की गाड़ी में मारी जोरदार टक्कर; ग्रामीणों ने थानेदार को बनाया बंधक, ऐसे बची जान


घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के एकडंगा गांव में पुलिस और शराब तस्करों की गाड़ी में भीषण टक्कर हुई है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने श्रीपुर थाने के थानाध्यक्ष पप्पू कुशवाहा समेत चार पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया। चार घंटे तक पुलिसकर्मियों को बंधक बनाए रखा। इस घटना के बाद से मौके पर पुलिस और ग्रामीणों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं, हथुआ एसडीओ और एसडीपीओ समेत चार थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बंधक बने पुलिसकर्मियों को मुक्त कराया।
जानकारी के मुताबिक, श्रीपुर थाना पुलिस स्कॉर्पियो सवार शराब तस्करों का पीछा करते हुए एकडंगा चेकपोस्ट पर पहुंच गई। जहां पुलिस और तस्कर दोनों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के बाद एकडंगा के ग्रामीणों ने श्रीपुर पुलिस पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाते हुए बंधक बना लिया।
एकडंगा पंचायत के मुखिया इंद्रजीत राम का कहना है कि श्रीपुर थाना पुलिस इलाके के ग्रामीणों को आए दिन परेशान करती है। इस वजह से ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया। ग्रामीणों की ओर से कुछ मांगें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हथुआ आनंद मोहन गुप्ता को सौंपी गई है, ताकि दोषी पर कार्रवाई हो सके। वहीं, बंधक बनाए गए पुलिस कर्मियों को मुक्त कर दिया गया है।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि सरकारी कार्य में बाधा डालने और गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने के मामले में एफआईआर दर्ज कर दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। एसपी ने कहा कि पुलिसकर्मियों को बंधक नहीं बनाया गया था, बल्कि ग्रामीणों द्वारा दुर्घटना होने के बाद सुरक्षित एक कमरे में बैठाया गया था। वहीं, इस घटना के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है कि पुलिस की लगातार गश्ती के बाद भी शराब तस्कर तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।