Published On: Fri, Jul 19th, 2024

Bihar: शराब की सूचना पर वाहन जांच कर रहे उत्पाद विभाग की गाड़ी में ट्रक ने मारी टक्कर, दो ASI समेत चालक घायल


Bihar: Truck hits excise vehicle which was checking vehicles on information of liquor, driver, 2 ASIs injured

अस्पताल में भर्ती उत्पाद विभाग के घायल कर्मी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कैमूर में शराब की सूचना पर वाहन जांच के दौरान उत्पाद विभाग की गाड़ी में एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो एएसआई सहित चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में उत्पाद विभाग के एएसआई कटिहार जिला के बथनाहा गांव निवासी अताउर रहमान, गया जिला के गुरपा थाना क्षेत्र के कोरेया गांव निवासी बृजकिशोर पांडेय और वाहन चालक रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोरहरा गांव निवासी राजाराम शामिल हैं।

घायल एएसआई बृजकिशोर पांडेय ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी की तरफ से बिहार में ट्रक से भारी मात्रा में शराब की खेप लाई जा रही है। उसके बाद उत्पाद विभाग की टीम द्वारा दुर्गावती थाना क्षेत्र के एनएच-टू छज्जूपुर पोखरा के पास वाहनों की जांच की जाने लगी। तभी यूपी की तरफ से एक ट्रक आ रहा था। जब ट्रक को रुकवाने का प्रयास किया गया तो वह विभाग के वाहन में टक्कर मारते हुए फरार हो गया। इस घटना में दो एएसआई सहित चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायलों को भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती कराने के बाद चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है।

वहीं, उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि तीन कर्मियों को ट्रक ने टक्कर मार दी है। उस ट्रक का पता किया जा रहा है। जल्द ही जब्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>