Published On: Thu, Aug 8th, 2024

Bihar: शराबी पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार; बेतिया का मामला


a drunken husband beat his wife to death In Bettiah

महिला की हत्या
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बेतिया में एक शराबी पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। घटना जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के ब्लॉक बारवा गांव की है। मृतका की पहचान बारवा गांव निवासी धनंजय कुमार साह की 30 वर्षीय पत्नी ममता देवी के रुप में की गई है। मृतका के परिजनों ने उसके पति और सास पर हत्या का आरोप लगाया है।

Trending Videos

इधर घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरूवार की सुबह शराब पीने को लेकर पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। इस पर शराबी पति ने पत्नी की जमकर पिटाई की, उसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। वहीं मृतका के परिजनों ने बताया कि 4 वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज से ब्लॉक बारवा निवासी रामदेव साह के पुत्र धनंजय कुमार साह से शादी हुई थी। उनके दांपत्य जीवन से दो बच्चे है। शादी के कुछ दिनों के बाद से ही पति प्रतिदिन शराब पीकर आता था और विरोध करने पर मृतका के साथ मारपीट करता था। 

इधर सूचना पर एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष डॉक्टर सपना रानी, पुलिस निरीक्षक अवनीश कुमार सदरबल घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। एसडीपीओ ने बताया कि घटना की जांच के लिए एसएफएल टीम को बुलाया गया है। एसएफएल टीम की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम मे भेजने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष डॉक्टर सपना रानी ने बताया कि जांच में एफएसएल टीम की मदद ली गई है। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>