{“_id”:”675bb8b7bc7e7c70590fff79″,”slug”:”bihar-youth-shot-by-criminals-in-vaishali-condition-critical-had-opposed-looting-bihar-police-surf-2024-12-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar: वैशाली में युवक को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर; लूटपाट का विरोध किया था, अपराधियों ने ऐसा किया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
घटना के बाद लगी भीड़। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वैशाली में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। उसकी हालत गंभीर है। डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है। बताया गया घायल ड्राइवर जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बिठैली से घड़ी सर्फ कंपनी से सर्फ लेकर पटना जा रहा था। इसी दौरान जिले के सराय थाना क्षेत्र के सराय ओवर ब्रिज पार करते ही अपराधियों ने लूटपाट की कोशिश की। विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
Trending Videos
ट्रक से उतरते ही वह जमीन पर गिर गया
बताया गया कि ड्राइवर से ट्रक से कुछ काम से नीचे उतरा था। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन कि संख्या में पहुंचे और लूटपाट की कोशिश की। विरोध करने पर गोली मारकर फरार हो गए। इधर, गोली लगने के बावजूद युवक ट्रक लेकर आगे बढ़ा। पुलिस को देखते ही उसने ट्रक रोक दी। पुलिस के पास जाने की कोशिश की। लेकिन, ट्रक से उतरते ही वह जमीन पर गिर गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया।
ट्रक लेकर पटना जा रहा था
मामले में सदर एसडीपीओ वन ओम प्रकाश ने बताया कि घायल ड्राइवर की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला के रहने वाले भाउचल पांडेय के पुत्र दिनेश पांडेय के रूप में हुआ है। घायल ड्राइवर के बारे में बताया गया है कि वह ट्रक से समान लेकर पटना जा रहा था। घायल ड्राइवर कंपनी का ट्रक चलाता है उत्तर प्रदेश से भगवानपुर में रह कर ट्रक चलाता है। घायल ड्राइवर कि स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में लगी हुई है। आसपास में लगी सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। सदर एसडीपीओ वन ओम प्रकाश ने बताया कि दिनेश पांडेय घड़ी सर्फ कंपनी की गाड़ी चलाता है। किसी काम से गाड़ी से उतरा था इसी दौरान अपराधी ने गोली मारकर घायल कर दिया है।