Bihar: वैशाली में अंतरजिला हेरोइन तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, माल की डिलीवरी करने पहुंचे बदमाश सहित तीन गिरफ्तार


crime demo
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वैशाली जिले में अंतरजिला हेरोइन तस्कर गिरोह के सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया गया है। नारकोटिक्स विभाग पटना की टीम ने छापेमारी कर पासवान चौक से भारी मात्रा में हेरोइन एवं मादक पदार्थ अरफ्राजोरन बरामद किया है। गिरफ्तार तस्कर की निशानदेही पर पूर्वी चंपारण एवं पश्चमी चंपारण से दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। टीम के अधिकारियों ने स्थानीय मीडिया को विस्तृत जानकारी देने से इंकार कर दिया तथा गिरफ्तार तस्कर का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद अपने साथ लेकर पटना चली गई।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह नारकोटिक्स विभाग पटना को गुप्त सूचना मिली थी कि हाजीपुर के पासवान चौक पर मादक पदार्थ हेरोइन का तस्कर भारी मात्रा में नशीले पदार्थ की डिलीवरी देने के लिए आने वाला है। सूचना मिलने पर विभाग के पटना इकाई निदेशक अभिषेक आनंद के नेतृत्व में गठित टीम हाजीपुर के पासवान चौक पहुंची। बताया गया कि विभाग के अधिकारियों ने जांच के दौरान थैले का आदान-प्रदान करते दो संदिग्ध युवक को अपने हिरासत में ले लिया। अधिकारियों ने दोनों युवकों के पास से 1.240 किलोग्राम हेरोइन तथा 2 किलोग्राम अरफ्राजोरन बरामद किया है।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान सदर थाना क्षेत्र के दिग्धी कला निवासी राजू राय के पुत्र अंग्रेज कुमार के रूप में हुई। जो खुदरा विक्रेता बताया गया है। दूसरा तस्करपूर्वी चंपारण जिले के त्रिवेणी थाना क्षेत्र के रामगढ़वा गांव निवासी रामराज पंडित का पुत्र गोपाल पंडित बताया गया है, जो सामान का डिलीवरी करने आया था। एनसीबी टीम के अधिकारियों ने दोनों से आवश्यक पूछताछ के आधार पर छापेमारी कर नशीले पदार्थ का आपूर्ति करने वाला तस्कर पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के गुदरा गांव निवासी भोला यादव के पुत्र रामप्रवेश यादव को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि रामप्रवेश यादव ही हेरोइन एवं अन्य मादक पदार्थ का आपूर्तिकर्ता तस्कर है। टीम के अधिकारियों ने सभी का सदर अस्पताल में मेडीकल जांच कराने के बाद अपने साथ लेकर पटना चली गई।