Bihar: वैशाली के बड़े सरकारी अस्पताल से शव ले जाने नहीं मिली एंबुलेंस, मजबूरन ठेले पर लाद कर थाने ले गई जीआरपी
ठेले पर लादकर थाने ले जाया गया शव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वैशाली जिले के बड़े अस्पताल सदर अस्पताल हाजीपुर में शव ले जाने के लिए सरकारी एंबुलेंस भी मुहैया नहीं कराई गई। इसकी वजह जिले में चल रही एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल को बताया गया है। इसके बाद जीआरपी पुलिस एक युवक का शव सदर अस्पताल से ठेले पर रखकर हाजीपुर स्टेशन शीतल शव गृह में ले गई।
जानकारी के मुताबिक, एंबुलेंस चालकों की हड़ताल को लेकर हाजीपुर में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। पिछले 12 दिनों से एंबुलेंस चालक अपनी मांग को लेकर हड़ताल पर हैं। लेकिन इस हड़ताल के बीच जो स्वास्थ्य विभाग की तस्वीरें सामने आईं, वे हैरान करने वाली हैं। जब शव ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली तो जीआरपी पुलिस पांच सौ रुपये में ठेला ठीक करवाकर उस पर शव लादकर ले गई।
बताया जा रहा है कि हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर रानी कमलापति अगरतला ट्रेन से एक युवक को बेहोशी की हालत में जीआरपी पुलिस ने बरामद किया था। उसके बाद उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया था, लेकिन डॉक्टर ने जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया था। उसके बाद सदर अस्पताल से एंबुलेंस नहीं मिली तो युवक के शव को ठेले पर लादकर ले जाया गया।
जीआरपी थाना अध्यक्ष गुंजन कुमार ने बताया कि रानी कमलापति अगरतला ट्रेन से बेहोशी की हालत में एक युवक को बरामद किया गया था। इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल भेजा गया। सदर अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि युवक के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है। मोबाइल के माध्यम से युवक के परिवार वालों को सूचना देने का प्रयास किया जा रहा है।
वहीं, शव ले जा रहे व्यक्ति संजय राय से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हाजीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म दो से बेहोश युवक को सदर अस्पताल लाए थे। लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। यहां बोला गया है कि एंबुलेंस नहीं है तो पांच सौ रुपये में ठेला ठीक कर शव पुलिस स्टेशन ले जा रहे हैं।