Bihar: विद्यार्थियों ने गुरुजी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- वे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग और सुंदर छात्राओं से…
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Bihar: विद्यार्थियों ने गुरुजी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- वे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग और सुंदर छात्राओं से... Gopalganj: Students made serious allegations against teacher, casteist words, misbehave with beautiful girl](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/07/22/gopalganj-students-made-serious-allegations-against-teacher-casteist-words-misbehave-with-beautif_97d44723978e2b4bed3a1ed81f56b4b3.jpeg?w=414&dpr=1.0)
शिक्षक के खिलाफ प्रदर्शन करते विद्यार्थी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोपालगंज जिले के फुलवरिया प्रखंड के पैकौली बदो गांव में संचालित राजकीय मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शिक्षक पर भेदभाव का आरोप लगाकर सोमवार को बीआरसी भवन के परिसर में जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया कि विद्यालय में शिक्षक द्वारा अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के प्रति घृणा पूर्ण भाव रखा जाता है। उन्होंने कहा कि निकृष्ट भावना, अभद्र व्यवहार, ऊंच-नीच और छुआछूत की भावना तथा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग गुरुजी द्वारा किया जाता है। साथ ही सभी सरकारी लाभ जैसे बैग, नोटबुक और किताब इत्यादि से वंचित रखा जाता है।
Trending Videos
आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने कहा कि विद्यालय में गुरुजी द्वारा हम दलित छात्रों के प्रति घृणा की जाती है। विद्यार्थियों ने कहा कि हम दलित हैं, इसलिए पास आउट होने पर भी हम सबको टीसी नहीं दी जाती है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में जो भी सुंदर छात्रा दिखाई देती हैं। उनके साथ गलत व्यवहार किया जाता है, जो समाज को गंदा करता है। छात्रों ने कहा कि गुरुजी ऑफिस में बैठकर मोबाइल चलाते हैं और सोते रहते हैं। बिना ऑनलाइन किए अपनी मर्जी से बैग-किताब इत्यादि सामग्री जो सुंदर छात्रा दिखे, उसे देते हैं।
छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि हम दलित हैं। छुट्टी मांगने पर प्रधानाध्यापक द्वारा कहा जाता है कि एफिडेविट लाओ फिर छुट्टी मिलेगी। इतना ही नहीं छात्रों ने आरोप लगाया कि गुरुजी द्वारा उंगली में पेन फंसाकर टेबल या बेंच पर अपनी पूरी ताकत के साथ दबाते हैं, जिससे हम दलित छात्रों की उंगली फूल कर मोटी और लाल हो जाती है। फिर बोलते हैं कि मैं नहीं रुला रहा हूं। पेन रुला रहा है। देख लो पेन में कितना पावर है। छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन के बाद बीआरसी में बीइओ को एक ज्ञापन सौंपा।
इस संबंध में बीईओ रत्ना घोष द्वारा कहा गया कि इसकी जांच कराई जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर विभागीय अनुशंसा कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमंजय सिंह द्वारा बताया गया कि जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वह गलत और बेबुनियाद हैं।