Published On: Sun, Jul 7th, 2024

Bihar: लालू के बयान पर बीजेपी के मंत्री की प्रतिक्रिया, बोले- जांच करा रहे हैं…जेल जाने के लिए तैयार रहे


Bihar Politics: पूर्व सीएम और राजद सुप्रीमो लालू यादव के बिहार सरकार को लेकर दिए गए बयान पर बिहार सरकार में पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि लालू यादव को सरकार बनाने की बेचनी बनी हुई है। 17 माह की मलाई का फिर से स्वाद लेने की फिराक में है। बिहार सरकार जांच करवा रही है, दोषियों को बक्शा नहीं जायेगा।

Bihar Politics: Panchayati Raj Minister Kedar Prasad Gupta reacted to Lalu yadav statement

पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बीते दिनों लालू यादव के द्वारा बिहार सरकार को लेकर दिए गए एक बयान में कहा गया था कि यह सरकार महज कुछ महीने की मेहमान है। जिसके बाद बीजेपी कोटे से मंत्री और कुढ़नी से विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार पूरा कार्यकाल करेगी, इसको कोई नहीं रोक सकता है। लालू यादव में बेचैनी बनी हुई है कि कैसे फिर से सरकार बना ले। नीतीश कुमार जी इनके कृत को समझ चुके हैं, अब इनके कृत को हमलोग उजागर करने में लगे हुए हैं। 17 माह की इनकी सरकार को आम आदमी ने देखा कि कैसे इनके मंत्री ने लूट खसोट किया है।

 

केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा की विभाग में रहकर लूट और भ्रष्टाचार करने का काम किया गया है। उसकी जांच करवा रहे हैं। कोई भी दोषी नहीं बचेगा। हमारी सरकार राजद के मंत्री को दिए गए सभी विभागों की जांच करवा रही है और ऐसे कोई भी मंत्री जो लूट किए हैं उसको बक्शा नहीं जायेगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>