Bihar: रोहतास के तुतला भवानी झरने ने लिया रौद्र रूप, अत्यधिक पानी गिरने की वजह से पर्यटकों के जाने पर लगी रोक

Rohtas News: रोहतास के तुतला भवानी झरने से अत्यधिक मात्रा में पानी गिरने के मद्देनजर वन विभाग ने पर्यटकों के जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। कुछ दिन पहले भी यहां ऐसी ही स्थिति उत्पन्न होने से पर्यटक फंस गए थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।

तुतला भवानी झरने से अत्यधिक मात्रा में गिरता पानी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के रोहतास जिले के तिलौथू थानाक्षेत्र के प्रसिद्ध मां तुतला भवानी झरने का मंगलवार को रौद्र रूप देखने को मिला। रोहतास कैमूर की पहाड़ी पर लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ी नदियां उफान पर हैं, जिसके कारण झरने से अत्यधिक मात्रा में पानी गिर रहा है। इससे आसपास के इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसको लेकर वन विभाग की टीम अलर्ट है। वहीं, मां तुतला भवानी झरने पर पर्यटकों के आने-जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। झरने से अत्यधिक मात्रा में पानी गिरने की तस्वीरें भी सामने आई हैं।
जानकारी के मुताबिक, इसके पूर्व में भी तुतला भवानी झरने का रौद्र रूप देखा गया है, जिसमें कई पर्यटक फंस गए थे। तब उन्हें वन विभाग की टीम की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। बरसात के दिनों में अमूमन इस झरने से ऐसी तस्वीर आती रहती हैं। रोहतास कैमूर पहाड़ी पर लगातार बारिश होती है, जिसके कारण पहाड़ी के ऊपर की नदियों से काफी मात्रा में पानी का बहाव होता है। फिर एक साथ सभी नदियों का मिलन तुतला भवानी झरने में हो जाता है। इसके कारण मां तुतला भवानी झरने से अत्यधिक मात्रा में पानी गिरता है।