Published On: Sun, Jul 14th, 2024

Bihar: रेल की पटरी में बांधकर पिटाई; नाबालिग को क्यों दी ऐसी तालिबानी सजा? लोगों ने पुलिस बुलाकर जान बचाई


Bihar Crime: Minor tied to railway track and beaten in Begusarai, Taliban punishment

नाबालिग को पीटता आरोपी युवक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बेगूसराय से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक नाबालिग को चोरी के आरोप में रेल की पटरी में बांधकर तीन युवकों ने बेरहमी से पीटा। यह तालिबानी सजा देने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक रोशन कुमार, जयजय राम चौधरी और राहुल कुमार ने नाबालिग को रेल की पटरी में बांधकर पीटा है। घटना बलिया थाना क्षेत्र के जानीपुर ढाला के पास की है।

जानकारी के मुताबिक, नाबालिग पर एक दुकान में चोरी करने का आरोप लगाकर तीनों युवकों ने पकड़ लिया। फिर उसे रेल के पटरी पास ले जाकर पहले तीनों युवकों जमकर पीटा। जब इससे भी मन नहीं भरा तो उसकी रेल की पटरी में बांधकर लाठी से जमकर पिटाई कर दी। वहीं, स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना बलिया थाना पुलिस को दी। फिर सूचना पर मौके पर बलिया थाना पुलिस ने पहुंचकर नाबालिग की जान बचाई। साथ ही साथ तीनों आरोपी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

बलिया डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया कि चोरी के आरोप में नाबालिग युवक को रेल की पटरी में बांधकर तीन युवकों द्वारा पिटाई करने की सूचना मिली थी। उसके आधार पर जब पुलिस वहां पहुंची तो मौका ए वारदात से नाबालिग को तीनों आरोपियों के चंगुल से छुड़ाकर जान बचाई। साथ ही तीनों आरोपी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल नाबालिग को रेल की पटरी में बांधकर तालिबानी सजा देने का मामला गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>