Published On: Sun, Dec 8th, 2024

Bihar: यूपी से हथियार खरीदने के लिए मुंगेर पहुंचा वकील पुलिस के हत्थे चढ़ा, एक पिस्टल व 22 हजार नगद बरामद


A lawyer who went to Munger to buy weapons from UP was caught by the police

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश से हथियार खरीदने के लिए मुंगेर पहुंचे एक वकील को शनिवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पूरबसराय थाना की पुलिस ने रिफ्यूजी कॉलोनी के पास से गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस ने जब वकील के हाथ में रखे एक बैग की जांच की तो उसके अंदर एक पिस्टल और 22 हजार रुपए मिले।

Trending Videos

जिसके बाद पुलिस ने वकील के शरीर पर पहने कपड़े की जांच की तो उसके पैकेट से पुलिस ने दो मैगजीन को बरामद की। वहीं पुलिस ने जब वकील से नाम और पता पूछा तो उसने अपना नाम सर्वेश कुमार राय और उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिला के विक्रमगंज  क्षेत्र का रहनेवाला बताया। वकील ने पुलिस को बताया की वह पेशे से वकील है और गोरखपुर कोर्ट में वकालत करता है।

वहीं वकील की गिरफ्तारी के बाद रविवार को सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने प्रेस कान्फ्रेस के दौरान बताया की गुप्त सूचना के आधार पर पूरबसराय थानाध्यक्ष  सौरभ कुमार ने रिफ्यूजी कोलानी के पास एक यूपी के रहने वाले वकील को हथियार के साथ  गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि वकील हथियार खरीदने के लिए ट्रेन के माध्यम से मुंगेर पहुंचा था और मिर्जापुर बरदह में हथियार खरीद और डिलिंग कर वापस मुंगेर आ रहा था और रिफ्यूजी कॉलोनी के पास जमालपुर स्टेशन जाने के लिए टेंपू पकड़ने जा रहा था। तभी गुप्त सूचना के आधार पर पूरबसराय की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया की पूछताछ के दौरान वकील ने कई नामों का खुलासा किया जिसकी जांच की जा रही है। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>