Published On: Sun, Dec 8th, 2024

Bihar: मिनी गन फैक्टरी पर पुलिस का छापा, भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार व उपकरण किया जब्त


Police raid on mini gun factory in Begusarai

मिनी गन फैक्टरी पर पुलिस का छापा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बेगूसराय पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां मिनी गन फैक्टरी का पुलिस ने खुलासा किया है। वहीं मिनी गन फैक्टरी में संचालित हो रहे भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार एवं बनाने वाला उपकरण को भी पुलिस ने बरामद किया है।

Trending Videos

साथ ही मिनी गन फैक्टरी को संचालित करने वाले आरोपी चानों शर्मा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बिहार एसटीएफ और सिंघौल थाने की पुलिस ने उलवा में की है। इस दौरान सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया है कि बिहार एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि उलवा में मिनी गन फैक्टरी संचालित हो रही है।

इसी सूचना के आधार पर बिहार एसटीएफ और सिंघौल थाने के पुलिस ने उलवा में घेराबंदी कर छापेमारी करना शुरू किया। वहीं छापेमारी करने के दौरान मिनी गन फैक्टरी का उद्वेदन किया गया। साथ ही साथ मिनी गन चलने वाले व्यक्ति चनों शर्मा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इस दौरान सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया है कि चानों शर्मा पूर्व में भी 2010 में इसी सिंघौल थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा था और जेल भी गया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि लगातार इस इलाके में मिनी गन फैक्टरी को चानों शर्मा के द्वारा संचालित किया जाता था। जिसके तहत बिहार एसटीएफ और सिंघौल थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार एवं बनाने वाला उपकरण को भी बरामद किया गया है।

इस दौरान उन्होंने बताया है कि जब उसके घर की तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में अर्ध निर्मित हथियार, लेथ मशीन सहित बनाने वाले उपकरण को भी बरामद किया है। इस दौरान सदा डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि चानों शर्मा पर कई अपराधी इतिहास पूर्व से सिंघौल थाना में दर्ज है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>