Bihar: मानवता हुई फिर शर्मसार, कचरे के ढेर से नवजात शिशु का शव बरामद; देखने वालों की उमड़ी भीड़

Bihar: बेगूसराय में मानवीय संवेदना को झकझोरती एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें नवजात शिशु का शव कचरे के ढेर से बरामद किया गया है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि लोग अब इतने संवेदनहीन हो गए हैं कि वह नवजात बच्चों पर भी अपनी संवेदनहीनता दिखाने से बाज नहीं आ रहे।

घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेगूसराय में एक नवजात शिशु का शव कचरे के ढेर में से बरामद किया गया है। इस मामले को लेकर कहीं ना कहीं स्थानीय नर्सिंग होम एवं सदर अस्पताल प्रबंधन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल, पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के समीप का है। जहां आज अहले सुबह जब लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो कूड़े के ढेर पर एक नवजात बच्ची के शव को देखा। तत्पश्चात लोग आपस में काना फूसी करने लगे और कई तरह की चर्चाएं आम हो गई।
हालांकि गनीमत रही की खतरनाक जानवरों के द्वारा उसे अपना शिकार नहीं बनाया गया। फिलहाल लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने नवजात बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।