Bihar: मधेपुरा में युवक की हत्या, बाली गांव जा रहा था, अपराधियों ने सीने में मारी दो गोली; जांच में जुटी पुलिस
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Bihar: मधेपुरा में युवक की हत्या, बाली गांव जा रहा था, अपराधियों ने सीने में मारी दो गोली; जांच में जुटी पुलिस Bihar: Young man murdered in Madhepura, he was going to Bali village, criminals shot him twice in the chest;](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/06/23/bihar-news_ca826582d7fe97898161d17fabfa45d2.jpeg?w=414&dpr=1.0)
घटना के बाद रोते-बिलखते परिजन।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मधेपुरा में युवक की हत्या कर दी गई। अपराधियों ने उसके सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गया। परिजन अस्पातल लेकर गए लेकिन उसने दम तोड़ दिया। घटना परमानंदपुर थाना क्षेत्र के ध्रुवपट्टी गांव में आम बगीचा के पास की है। मृतक की पहचान सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के समदा वार्ड संख्या-13 निवासी पुरन पासवान के बेटे बाला पासवान (45) के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही परमानंदपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक अपनी अपाचे बाइक से अकेले ही परमानंदपुर नहर होकर कच्ची सड़क से जा रहा था। ध्रुवपट्टी के मेहता टोला से पूरब आम बगीचा के पास अपाचे बाइक सवार युवक को पीछे से आ रहे बदमाशों ने ओवरटेक कर सिर में दो गोली मारी दी। बाइक से नीचे गिरने के बाद बदमाशों ने फिर उसके छाती में दो गोली मारी। घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई। गोली मारने के बाद बाइक सवार दोनों बदमाश घैलाढ़ वाली रोड पकड़कर भतरंधा चौक की तरफ भाग निकले। बहियार में काम कर रहे लोग गोली की आवाज सुनकर वहां पहुंचे। तब तक युवक की मौत हो गई थी।
इधर, घटना की सूचना ग्रामीणों के द्वारा परमानंदपुर थाना को दी गई। सूचना मिलते ही परमानंदपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान सहरसा जिले के सौरबाजार थाना के समदा वार्ड संख्या-13 निवासी पुरन पासवान के बेटे बाला पासवान (45) के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि रविवार को बाला पासवान अपने ससुराल श्रीनगर पंचायत के बाली गांव जा रहे थे। परमानंदपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले छानबीन की जा रही है। घटना में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।