Published On: Thu, Jul 18th, 2024

Bihar: मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात पंचायत सचिव की सड़क हादसे में मौत, मुहर्रम के अवसर पर हुई थी तैनाती


Bihar: Panchayat secretary posted as magistrate dies in a road accident

मृतक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मिली जानकारी के अनुसार मृतक बासोपट्टी पंचायत के पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत था। जिसकी ड्यूटी बुधवार को मोहर्रम पर्व के अवसर पर मझौलिया थाना क्षेत्र के अमवा मझार में मजिस्ट्रेट की पद पर लगी हुई थी।

बुधवार को अपनी ड्यूटी पूरा कर गुरुवार की सुबह वह अपने कार्यरत ब्लॉक जो जोगापट्टी वापस जा रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक चालक पंचायत सचिव को ठोकर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया ले जाया गया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद पटना रेफर कर दिया। वही पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही पंचायत सचिव की मौत हो गई है।

इधर थानाध्यक्ष मदन कुमार मांझी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले में अग्रतर कार्रवाई करने में जुटी हुई है। वहीं मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>