Published On: Wed, Jun 26th, 2024

Bihar: ‘मंत्रीजी हमारे अंदर हैं, नौकरी लगवा देंगे’, जदयू नेता की बातचीत वायरल; कहा- इस योजना का भी कराएंगे काम


Bihar: Audio of JDU leader in Nalanda goes viral; Bihar Police Threat, Government Scheme, Politics of Bihar

यही वीडियो वायरल हो रहा है।
– फोटो : सोशल मीडिया।

विस्तार


नालंदा में सीएम नीतीश कुमार की पार्टी के एक नेता विजयकांत का सोशल मीडिया पर हड़काने का वीडियो और किसी अन्य से बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है। जदयू नेता वर्तमान में नालंदा के व्यावसायिक उद्योग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विजयकांत हैं। पहले बात वायरल ऑडियो की। इसमें वह कथित तौर पर जदयू नेता फोन पर किसी बात करते हुए बोल रहे हैं कि हम कहते हैं आप गार्जियन के तौर पर हेल्प कीजिए। निखिल और उज्ज्वल को मैं ग्रामीण विकास में नौकरी लगा दूंगा। मंत्री जी हमारे अंदर में हैं। अभी एक भी रुपया नहीं लगेगा। अगर उसका उम्र बचा है तो उसको भी नौकरी लगा देंगे। बहू और राजा को भी हम नौकरी लगवा दे रहे हैं। ग्रामीण विभाग में 1400 पोस्टिंग है जो कि हमारे अंदर है।

वायरल हो रहे ऑडियो में कथित तौर पर जदयू नेता कह रहे हैं कि राजगीर में भी हम जमीन का कारोबार शुरु किए हैं। जमीन में भी हम एक रुपया प्रोफिट नहीं लेंगे। उद्यमी योजना भी अप्लाई हो रहा है। उसमें भी पांच लाख रुपया माफ हो जाएगा। उसमें ब्याज भी नहीं लगेगा। उसमें भी हम लोन करवा देंगे। हमसे आपलोग हेल्प लीजिए। फोन पर दूसरे शख्स ने कहा कि आप क्या चाहते हैं बोलिए न। तो जदयू नेता ने कहा कि हमको कुछ नहीं चाहिए, बस जमीन में अपना शेयर चाहिए। 

वायरल वीडियो में जदयू नेता बोले- डायरेक्ट सीएम हैं

अब बात करते हैं वायरल हो रहे वीडियो की। यह वीडियो 11 जून की रात्रि सवा 9:15 बजे का है। वायरल वीडियो 5 मिनट का है। इसमें जदयू नेता कह रहें हैं कि उनसे बड़ा गुंडा इस शहर में कोई नहीं है। इतना ही नहीं वह पुलिस को यह निर्देश भी दे रहे हैं की जो उनके सामने (भतीजा) बोल रहा है उसे पकड़ कर  थाने ले जाएं। इतना ही नहीं जब पुलिस जांच कर रही होती है तो उसी क्रम में विजयकांत पुलिस पर अपना पावर का रॉब दिखाते हैं। जब महिला कांस्टेबल विजयकांत को शांत रहने के लिए कहती है तो विजयकांत पुलिस को यह कहते हुए दिख रहे हैं कि हमको आप पहचानते हैं क्या? डायरेक्ट सीएम हैं हम यह मान कर चलिए आप, इसके बाद विजयकांत अपने ऊपर वाले पॉकेट से आई कार्ड निकाल कर महिला कांस्टेबल को दिखाते हैं। महिला कांस्टेबल उनसे आराम से बात करने की अनुरोध करती है। 

जदयू नेता के भाई ने दर्ज करवाई थी प्राथमिकी

दरअसल लहेरी थाना क्षेत्र के आलमगंज मोहल्ले में पैतृक जमीन पर दुकान बनी हुई है। विजयकांत और शिवेंद्र कुमार दोनों भाइयों की आमने-सामने ही कपड़े की दुकान है। जिसके मुख्य रास्ते पर ताला लगाने को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद को सुलझाने के लिए लहेरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी। जदयू नेता विजयकांत ने अपने भाई शिवेंद्र कुमार एवं भतीजे निखिल नवादिया पर बिहार थाना में आठ जून को मारपीट एवं कट्टा से गोली चलाने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराया है। जबकि शिवेंद्र कुमार की पत्नी मीनाक्षी नवदिया ने लहेरी थाना में 8 जून को विजयकांत एवं शुभम कुमार समेत चार अन्य को आरोपित कर घर में घुसकर मारपीट का मामला दर्ज करायी है। संपत्ति को लेकर दोनों भाइयों में विवाद चला आ रहा है।

हमलोग मुख्यमंत्री जी का डिजिटल कैंपेन चलाते हैं

जदयू नेता ने वायरल वीडियो के संदर्भ में कहा कि हम लोग मुख्यमंत्री जी का काम करते हैं। मुख्यमंत्री जी का यह कहना है कि पूरा बिहार सीएम है। मैं भी नीतीश कुमार, यह एक डायलॉग है। हम लोग इसी पर काम कर रहे हैं क्योंकि हम लोग मुख्यमंत्री जी का डिजिटल कैंपेन चलाते हैं। आईटी सेल का मैं संयोजक हूं। मुख्यमंत्री जी का भी हाल फिलहाल में यह नारा आया था कि मैं भी नीतीश कुमार हूं। पूरे बिहार का आदमी नीतीश कुमार है। और सीएम का पावर रखता है। बिहार की कोई भी जनता हो वह सीएम है यहां का, मुख्यमंत्री जी पूरे बिहार को अपना परिवार मान लिए हैं। पूरा बिहार उनके लिए काम कर रहा है और अपने आप को मुख्यमंत्री मान रहा है। इसलिए मैं भी अपने आप को नीतीश कुमार मानता हूं। और मैं सिर्फ नीतीश कुमार के लिए काम करता हूं। यह कोई महत्व नहीं रखता है। मुख्यमंत्री जी भी उस चीज को देखे हैं। वह बहुत खुश हुए हैं। मैं एनडीए गठबंधन पूरे बिहार प्रदेश का संयोजक हूं। एनडीए गठबंधन चुनाव अभियान समिति का ऑल इंडिया मेंबर हूं। जदयू व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ नालंदा का जिला अध्यक्ष सीएम बिहार डिजिटल कैंपेन का बिहार प्रदेश का संयोजक हूं। जदयू आईटी सेल सोशल मीडिया का मैं संयोजक हूं। अभी हाल फिलहाल में हम लोगों ने जनता दरबार भी लगाया था और जो समस्याएं जनता दरबार में आई थी उसको डायरेक्ट मैं मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाया था और काम करवाया था। मैं फ्री में काम करता हूं। आज तक एक रुपया किसी से ना लिया हूं और ना दिया हूं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>