Bihar : मंच पर मिले सम्मान की खुशी हाइवा ने कुचल डाली; औरंगाबाद में पिता-पुत्र की सड़क हादसे में मौत
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Bihar : मंच पर मिले सम्मान की खुशी हाइवा ने कुचल डाली; औरंगाबाद में पिता-पुत्र की सड़क हादसे में मौत Bihar: Father and son died in a road accident in Aurangabad returning from a newspaper's talent award ceremony](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/06/28/bihar-father-and-son-died-in-a-road-accident-in-aurangabad-returning-from-a-newspapers-talent-awar_427505e5243ae05bdbe1d7c19bdaa87d.jpeg?w=414&dpr=1.0)
रोते-बिलखते परिजन।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
औरंगाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-139 पर रिसियप थाना क्षेत्र में दोमुहान के पास शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान नबीनगर थाना क्षेत्र के बभनसोता गांव निवासी सुनील प्रजापति एवं उनके पुत्र सुशील कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि पिता अपने बेटे को घर से बाइक पर बैठाकर औरंगाबाद के नगर भवन में एक हिंदी दैनिक द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मान प्राप्त कराने आये थे। सम्मान ग्रहण करने के बाद पिता अपने पुत्र को साथ लेकर बाइक से ही घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान एनएच-139 पर दोमुहान पुल के पास एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार पिता-पुत्र की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
एक अखबार के प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित होने गये थे
दुर्घटना के बाद हाइवा चालक तेजी से वाहन चलाकर मौके से फरार हो गया। वही हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रिसियप थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लायी और दुर्घटना की सूचना परिजनों को दी। पुलिस द्वारा सूचना दिए जाने के बाद औरंगाबाद के पोस्टमार्टम हाउस आए परिजनों ने बताया कि सुनील शुक्रवार की सुबह घर से अपने पुत्र सुशील के साथ औरंगाबाद आए थे। औरंगाबाद में पुत्र को एक अखबार के प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित प्राप्त कराने के बाद बाइक से पुत्र के साथ घर वापस लौट रहे थे, इसी बीच रास्ते में यह दुर्घटना हो गई, जिसमें पिता-पुत्र की मौत हो गई।
गांव में छाया मातम
पिता-पुत्र की सड़क हादसे में मौत की सूचना गांव पहुंचते ही गांव में मातम छा गया। वही दुर्घटना की सूचना मिलने पर औरंगाबाद आई सुनील की पत्नी उषा देवी एवं मां प्रेमनी देवी शव देखते ही फफक फफक कर रो पड़ी। रोते-रोते उषा बेहोश हो जा रही थी। जब होश आ रहा था तो वह अपने पति व पुत्र को खोज रही थी। सुनील की मां समझ नहीं पा रही थी कि अब उनका बेटा इस दुनिया में नहीं रहा। दोनों की रुलाई देख मौके पर मौजूद लोग भी रो पड़े। दोनों ने रोते हुए कहा कि उनका परिवार उजड़ गया। परिवार में अब दो बच्चें, बच्चों की मां और बुढ़ी दादी बची है। अब इनकी परवरिश कौन करेगा। वही पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनो शव को परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही अपने स्तर से पहल कर उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।