Published On: Wed, May 28th, 2025

Bihar: भाजपा में आए यूट्यूबर ने पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा, पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर बड़ा आरोप लगाया


जोर शोर से भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले चर्चित यूट्यूब पर मनीष कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने भाजपा नेता पर रुपये भीड़ जुटाने का आरोप लगाया है। मनीष कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया और भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुजरात महाराष्ट्र और दक्षिण के राज्यों में जो जनसभा होती है उनमें उतनी भी नहीं होती है, जितनी बिहार में होती है। 

Trending Videos

पीएम की रैली में सबसे ज्यादा भीड़ बिहार में ही होती है

मनीष कश्यप ने कहा कि बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज में 30 में को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा है। प्रधानमंत्री देश के अलग-अलग राज्यों में सभा करते हैं लेकिन सबसे ज्यादा भीड़ बिहार में ही होती है। पीएम खुद गुजरात से आते हैं लेकिन वहां के जनसभा में भी उतनी भीड़ नहीं होती जितनी बिहार में। ऐसा ही हाल महाराष्ट्र और दक्षिण के राज्यों का भी है वहां भी इतनी भी नहीं दिखती जितनी बिहार में होती है। इस भीड़ के पीछे कारण यह है कि स्थानीय नेता बसों में भर भर के दो सौ, पांच सौ और सौ रुपये का लालच देकर लोगों को इकट्ठा करते हैं। यहां इतनी भीड़ देखकर पीएम मोदी को लगता है सब चंगा है। मनीष कश्यप में सवाल पूछा कि आखिर गुजरात महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में वीर का यह रिकॉर्ड क्यों नहीं बन पाता है? अगर आप रिकॉर्ड उठा कर भी देखेंगे तो पीएम मोदी की 10 बड़ी रैलियां में सबसे अधिक भीड़ बिहार में ही होती है। अभी बिक्रमगंज में भाजपा नेता पांच से दस लाख वीर का दावा कर रहे हैं। अगर एक लाख लोगों की भीड़ होगी और गुजरात में 10000 लोगों की ही भीड़ होगी तो मोदी जी को तो यह लगेगा कि बिहार में ज्यादा विकास हो रहा है यहां लोग ज्यादा सुनते आ रहे हैं। इसलिए वह बिहार के विकास का जिम्मा यहां के नेताओं के जीभ में छोड़ देते हैं।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के करीब आने वालों की होगी कोरोना जांच

भाजपा नेताओं को लेकर यह भी कहा मनीष कश्यप ने

मनीष कश्यप ने आरोप लगाया कि बिहार में भाजपा के नेताओं का हाल ऐसा है कि ब्लॉक से लेकर थाना तक कोई उनकी बातें नहीं सुनता। ना ब्लॉक में कोई कर्म अधिकारी उनकी बात सुनते हैं नहीं थाना में दरोगा और थानेदार उनकी बात सुनते हैं। वही राजद और जदयू के अगर कोई भी नेता फोन करेंगे तो सारे अधिकारी एक पैर पर खड़े हो जाते हैं। सारा काम आसानी से हो जाता है। 

विक्रमगंज की रैली में नहीं जाने की अपील

मनीष कश्यप ने आम लोगों से अपील की है कि बिक्रमगंज में जो रैली होने वाली है उसमें मत जाइए आप लोग भीड़ का हिस्सा मत बनिए। नेताजी लोग आएंगे और आपको चलने कहेंगे लेकिन आप उनसे कहिए कि मेरा यह काम करो जैसे अस्पताल में कोई काम करता है तो वह करवा दो ब्लॉक में कोई काम फसा है वह करवा दो। आपको पैसों का लालच दिया जाएगा झंडा दिया जाएगा लेकिन आप उनकी बातों में नहीं आएं। अगर एक रैली मोदी जी की फ्लॉप हो गई और भीड़ नहीं आई तो मोदी जी जरूर इन नेताओं से पूछेंगे कि आप लोग बिहार में क्या कर रहे हैं? लोगों से क्यों नहीं मिल रहे हैं? उनका काम क्यों नहीं कर रहे हैं? मनीष कश्यप ने कहा कि पीएम मोदी से पहले मधुबनी भी आए थे और इसके बाद भी कई जगह आएंगे। रैली में भीड़ जुटेगी और घोषणाएं होंगी। लेकिन, आपके हित में कुछ नहीं होगा।

एयरपोर्ट के रनवे को लेकर ऐसा कहा

पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के शुभारंभ को लेकर मनीष कश्यप ने सवाल उठाया। कहा कि पटना एयरपोर्ट पर रनवे नहीं बढ़ रहा है लेकिन टर्मिनल बिल्डिंग बढ़ा दिया गया। पूरे भारत में सबसे कठिन लैंडिंग पटना एयरपोर्ट पर ही होता है। लेकिन, इसपर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बिना भविष्य की नीति के कारण बिहटा एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। आपलोग पता कीजिए कि क्या वहां दो हवाई पट्टी बन सकता है। क्या 12 हजार फीट का हवाई पट्टी बन सकता है। पटना एयरपोर्ट में मात्र 6798 फीट का हवाई पट्टी है। बताइए कैसे विकास होगा। इसीलिए आपलोग से निवेदन है कि आवाज उठाइए और मोदी जी की रैली के मत जाइए। यहां के नेता लोग बिहार के लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>