Bihar: बेगूसराय में युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस ने किया अलग दावा


एनएच-31 जाम कर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते मृतक के परिजन तथा ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेगूसराय में संदिग्ध अवस्था में एक युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने पीट-पीट कर हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगाया है। वहीं, इस घटना से परिजनों में मातम छा गया। इसके बाद परिजनों ने लाखों थाना क्षेत्र के लाखों के पास एनएच-31 को जाम कर जमकर हंगामा शुरू कर दिया। यह मामला नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर स्थित एनएच-31 के पास का है। मृतक युवक की पहचान लाखों थाना क्षेत्र के लाखों निवासी अरविंद पासवान के बेटे आजाद पासवान के रूप में की गई है।
इस घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि बीती रात कुछ लोग आजाद पासवान को घर से बुलाकर ले गए और उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद जानकारी दी कि आजाद पासवान का एक्सीडेंट हो गया है। उन्होंने बताया कि आजाद पासवान की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। इस हत्या से नाराज परिजनों ने लाखों स्थित एनएच-31 को जाम कर दिया। फिर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया। वहीं, एनएच-31 जाम रहने के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। मौके पर गाड़ी की लंबी कतार लग गई। इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने लाखों थाना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले को शांत करने में जुट गई। लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए और पुलिस-प्रशासन खिलाफ हंगामा करते रहे।
इस संबंध में पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर स्थित एनएच-31 के पास सड़क दुर्घटना में आजाद पासवान की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार, आजाद पासवान रात में पशु ले जाने वाली गाड़ियों के चालक से पैसा वसूलने का काम करता था। इस दौरान यह हादसे का शिकार हुआ है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो पाएगा।