Bihar: बिहार में शिक्षक भर्तियों की काउंसलिंग के लिए एक लाख 47 हजार 534 अभ्यर्थी योग्य; नोट करें सभी तिथियां
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Adobe Stock
विस्तार
Bihar: बिहार शिक्षा विभाग ने हेड टीचर, हेड मास्टर, तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती, सक्षमता-2 परीक्षा में योग्य उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। कुल 1,47,534 उम्मीदवार काउंसलिंग राउंड के लिए उपस्थित होने के पात्र हैं।
काउंसलिंग स्थल पर काउंटरों की व्यवस्था इस प्रकार की जाएगी कि प्रत्येक काउंटर पर प्रतिदिन कम से कम 50-60 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जा सके। काउंसलिंग के लिए निर्धारित दिन और उसमें उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या के आधार पर काउंटरों की संख्या निर्धारित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी बिहार शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।