Published On: Sun, Aug 11th, 2024

Bihar : बिहार में फिर आईएएस अधिकारियों का तबादला, मयंक वरवडे बने पटना के नए कमिश्नर, देखिये पूरी सूची


Bihar News : Transfer posting of IAS officers in Bihar, Mayank Varwade is the new commissioner of Patna.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


बिहार सरकार ने रविवार को फिर एक साथ कई आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी किया है, जिसके तहत मयंक वरवड़े को पटना का नया कमिश्नर बनाया गया है। जरी अधिसूचना के अनुसार मगध प्रमंडल के कमिश्नर रहे मयंक वरवड़े को अब पटना के कमिश्नर की जिम्मेदारी दी गई है। मयंक के पास कमिश्नर पद के साथ-साथ विपार्ड और गया के अपर महानिदेशक का भी उन्हें अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Trending Videos

मयंक वरवड़े के ट्रांसफर के बाद गया के डीएम त्याग राजन एमएस फ़िलहाल मगध प्रमंडल के कमिश्नर के साथ-साथ विपार्ड गया के अपर महानिदेशक की भी जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा 2002 बैच के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल अब ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। पंकज कुमार पाल को ऊर्जा विभाग का सचिव बनाया गया है। साथ ही वह अब बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।

2002 बैच की आईएएस और  पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी को उद्योग विभाग का सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही वह आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार के प्रबंध निदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। इसी प्रकार भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि को मुख्यमंत्री सचिवालय में सचिव बनाया गया है। कुमार रवि अगले आदेश तक सचिव भवन निर्माण विभाग और बिहार राज्य भवन निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

1993 बैच के संदीप पौंड्रिक को इस्पात मंत्रालय में सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। वह अब तक उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव  के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। राज्य सरकार के बाद अब वह भारत सरकार के साथ इस्पात मंत्रालय में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे।

पूरी सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी है सूची, इसे देखने के लिए यहां क्लिक करें

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>