{“_id”:”672e14a506856eb94e0cb8ce”,”slug”:”bihar-bihpur-mla-engineer-shailendra-car-hits-vegetable-vendor-sho-refuses-to-register-a-case-2024-11-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar: बिहपुर MLA शैलेंद्र की गाड़ी से सब्जी विक्रेता को लगी टक्कर, थानेदार ने मामला दर्ज करने से इनकार किया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बिहार के भागलपुर जिले में बिहपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक इंजीनियर शैलेंद्र की गाड़ी द्वारा सब्जी बेचने वाले को टक्कर लग गई। घायल व्यक्ति जब थाने पहुंचा तो थानेदार ने मामला दर्ज करने से मना कर दिया।
विधायक की गाड़ी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार में भागलपुर जिले के तिलकामांझी में सड़क किनारे सब्जी बेच रहे कैलाश मंडल निवासी बड़ी अठनिया थाना खरीक नवगछिया को बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र के गाड़ी द्वारा धक्का मार दिया गया। गाड़ी में बैठे बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र का बेटा एवं ड्राइवर सवार थे।
बता दें कि घायल कैलाश के पास गाड़ी छोड़कर दोनों फरार हो गए हैं। घायल कैलाश अकेले काफी विनती कर रहे। न ही विधायक का बेटा और ड्राइवर इलाज के लिए कहीं भी लेकर गए। काफी देर होने के बाद घायल कैलाश के परिजन पहुंचे और मायागंज अस्पताल इलाज के लिए ले गए।
वहीं, घायल कैलाश के परिजन का कहना है कि एफआईआर के लिए तिलकामांझी थाना गए थे। तिलकामांझी थाने के थानेदार ने केस लेने से इनकार कर दिया और कहा कि बरारी थाना क्षेत्र का कांड है, वहां जाकर केस करो। घायल कैलाश का कहना है कि मुझे कमर के ऊपर वाले हिस्से में काफी चोट लगी है। मुझे विधायक के द्वारा मुआवजा मिले। देखने वाली बात यह होगी कि क्या विधायक घायल व्यक्ति को मुआवजा देते हैं या पुलिस प्रशासन घायल व्यक्ति का केस लेती हैं।