Published On: Tue, Jul 9th, 2024

Bihar: बाढ़ में नाव पर सवार दूल्हा, नदी के उस पार दुल्हन; कोसी नदी के बढ़ते जलस्तर से शादी में आई अड़चन


Bihar Flood News Heavy Rain in Madhepur Koshi River Overflow Marriage Ceremony

नाव से जाती बारात
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सूबे के मुखिया नीतीश कुमार विकास की बातें करते नहीं थकते, लेकिन सूबे में अभी भी विकास कोसों दूर हैं। मधेपुर प्रखंड के भेजा गांव में 6 महीना बाढ़ और 6 महीने सुखार की स्थिति बनी रहती है। कोसी इलाके में बारिश के मौसम आने के साथ ही नाव ही एकमात्र सहारा रहता है। मानसून में कोसी नदी के उफनाने के बाद शादी करने के लाले पड़ जाते हैं। बारात जाने के लिए नाव ही एकमात्र सहारा बना है।

क्षेत्र के परबलपुर गांव निवासी मो. एहसान की बारात सोमवार को नाव से जानी पड़ी। नाव से बारात जाते देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। दूल्हे के पिता मो. कमालउद्दीन ने बताया कि शादी की तिथि एक महीने पहले निर्धारित कर ली गई थी। 

कोसी नदी में भीषण बाढ़ आ गई है, जिस कारण बारात जाने के लिए निजी नाव भाड़े पर ली गई। हम अपने बेटे की शादी सहरसा जिले के डरहार ओपी थाना क्षेत्र के बड़हारा गांव निवासी मो. बसीर की बेटी के साथ कर रहे हैं। वहीं नाव से ही यह बारात जाएगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>