Published On: Mon, Dec 23rd, 2024

Bihar: बाइक बचाने के चक्कर में ऑटो पलटा, बच्ची का इलाज करवाने जा रही महिला की मौत; मासूम समेत तीन लोग घायल


Muzaffarpur News: Woman going to hospital died after auto overturns; 3 people including innocent girl injured

मृतका बबीता देवी
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


मुजफ्फरपुर जिले के शिवइपट्टी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 28 वर्षीय महिला बबीता देवी की मौत हो गई। जबकि उनकी चार वर्षीय बेटी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतका अपनी बीमार बच्ची को इलाज के लिए ऑटो से मुजफ्फरपुर के SKMCH मेडिकल कॉलेज ले जा रही थी।

Trending Videos

 

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, घटना उस समय हुई, जब एक तेज रफ्तार बाइक को बचाने के प्रयास में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में बबीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें आनन-फानन में SKMCH मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनकी चार वर्षीय बेटी, जो पहले से बीमार थी, हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई और उसका इलाज SKMCH में जारी है।

 

परिवार में मातम का माहौल

हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतका के परिवार में मातम छा गया है। परिजनों ने बताया कि बबीता देवी अपनी बेटी छोटी कुमारी का इलाज करवाने के लिए SKMCH जा रही थीं। उनके पति चंदन कुमार पूर्वी चंपारण जिले के राजेपुर के निवासी हैं। वह एक निजी कंपनी में काम करते हैं और हादसे के वक्त घर पर मौजूद नहीं थे।

 

पुलिस ने शुरू की जांच

SKMCH मेडिकल कॉलेज ओपी इंचार्ज गौतम कुमार ने बताया कि हादसा ऑटो और बाइक की टक्कर के कारण हुआ। उन्होंने कहा कि महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि चार वर्षीय बच्ची और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। मृतका की पहचान राजेपुर, पूर्वी चंपारण निवासी बबीता देवी के रूप में हुई है। वहीं, मेडिकल सूत्रों के अनुसार बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है। अन्य घायलों को भी प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>