Published On: Sun, Aug 11th, 2024

Bihar: ‘बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं को खत्म करने की कोशिश की जा रही’, मुजफ्फरपुर में निकाला गया मार्च


Violence Against Hindus In Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा और हिंदू मंदिरों को निशाना बनाए जाने के खिलाफ मुजफ्फरपुर में हिंदू संगठन ने विरोध मार्च निकाला। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से कुछ मांगें भी की। पढ़ें पूरी खबर…।


Bihar News: Violence against minority Hindus in Bangladesh, Hindu organizations protest march Muzaffarpur

हिंदुओं पर हिंसा के खिलाफ विरोध मार्च निकालते लोग
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


मुजफ्फरपुर में हिंदूवादी संगठन ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार और हिंदू मंदिरों को निशाना बनाए जाने के खिलाफ विरोध मार्च निकाला। यह पैदल मार्च शहर के खुदीराम बोस स्थल से सरैयागंज टावर तक निकाला गया। इस दौरान मार्च में शामिल लोगों ने हिंदुओं की रक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की।

Trending Videos

 

इस विरोध मार्च में शामिल लोगों ने कहा कि बीते एक सप्ताह से बांग्लादेश में हिंदू समाज को लक्ष्य बनाया जा रहा है। मंदिरों को लक्ष्य करते हुए लोगों को विशेष रूप से मुस्लिम समुदाय जो कि पाक की खुफिया एजेंसी ISI और अन्य संगठनों के इशारे पर निशाना बनाया गया है। ऐसे में वहां तोड़े जा रहे मंदिरों का जल्द से जल्द निर्माण करने के साथ ही वहां पर उपस्थित करोड़ों हिंदुओं की रक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा इस गंभीर मामले में जल्द से जल्द सुरक्षा मुहैया कराई जाए। वहां की व्यापारिक संस्थाओं और प्रतिष्ठान को जिस तरह से लक्ष्य बनाया जा रहा है, उसको वहां की नव निर्वाचित सरकार (मो. यूनुस सरकार) के ऊपर दबाव बनाकर काम करे। यही नहीं बल्कि इसके साथ-साथ ही जिन हिंदुओं की समस्या बढ़ गई, उनको राहत सामग्री और अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>