Bihar : बहन ने ले ली सगे भाई की जान, रिश्तों का यह सच जानकर रह जाएंगे हैरान
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Bihar : बहन ने ले ली सगे भाई की जान, रिश्तों का यह सच जानकर रह जाएंगे हैरान Bihar News : sister killed brother in muzaffarpur bihar, jija sali relationship murder in love affair](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/07/26/bihar-news-sister-killed-brother-in-muzaffarpur-bihar-jija-sali-relationship-murder-in-love-affai_979ee23c6d017d5f0e493f3b355badd4.jpeg?w=414&dpr=1.0)
चेहरा नहीं करतूत है घिनौना।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
मुजफ्फरपुर में 24 जुलाई को एक महिला ने अपने पति के लापता होने का आवेदन दिया। उस आवेदन में उसने अपने ससुराल पक्ष को आरोपी बनाते हुए हत्या करने की आशंका जाहिर की। सिर्फ लापता होने की अगर बात होती तो शायद पुलिस इतना गंभीर नहीं होती, लेकिन आरोपी का नामजद करना और अगले ही दिन शव के अवशेष की बरामदगी ने पुलिस के कान खड़े कर दिए थे। अब पुलिस ने उस हत्या करने वाली उसकी बहन को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कांटी थाना क्षेत्र के अकुराहां गांव की है।
Trending Videos
इस वजह से पुलिस हुई सजग
25 जुलाई को खुशबु नाम की एक महिला को किसी ने अधजले शव के मिलने की जानकारी दी। घटनास्थल उसके घर से महज 100 मीटर की दूरी पर थी। महिला ने तुरंत इस सूचना को पुलिस तक पहुंचाया जिसके बाद पुलिस भी बिना समय गंवाए घटनास्थल पर पहुंची और अधजले शव को बरामद कर लिया।पिलिस ने फिर मामले को सुलझाने के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया। एफएसएल की टीम को जांच के दौरान घटनास्थल के साथ साथ कई अन्य जगहों पर ब्लड मिले। एफएसएल की टीम ने जब उस ब्लड को एक दुसरे से मिलाया तो पता चला ये सारे ब्लड एक ही आदमी के हैं यानी जिस शख्स का अधजला शव बरामद हुआ यह ब्लड उसी शख्स के हैं। मरने वाला शख्स आवेदन देने वाली महिला का पति रितेश कुमार था।
किसने और क्यों कर दी उसकी हत्या
मुजफ्फरपुर की पुलिस ने रितेश हत्या कांड की पड़ताल करने के बाद मृतक की बहन कोमल को गिरफ्तार कर लिया। हालंकि अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है। पुलिस ने इस हत्या के पीछे की जो कहानी बयां की वह काफी घिनौनी थी।
भाई की हत्या के पीछे की घिनौनी कहानी
पूरे मामले में जानकारी देते हुए डीएसपी वेस्ट अभिषेक आनंद ने बताया कि कांति थाना क्षेत्र के अकुराहा गांव के रहने वाले रितेश कुमार की हत्या उसके परिवार वालों ने मिलकर कर दी, जिसमें मृतक की बहन कोमल इस घटना की मुख्य अभियुक्त पायी गई। डीएसपी के अनुसार कोमल का अपने बहनोई के साथ नाजायज संबंध थे। साथ ही कई भू माफियाओं और शराब तस्करों से भी संबंध थे। उसके इस संबंध होने का आर्थिक फायदा घर वालों को मिलता था लेकिन इस बात के लिए रितेश उसका लगातार विरोध कर रहा था। दूसरी बात आरोपी कोमल के इस व्यवहार के कारण उसके पति ने इसे छोड़ दिया। भाई का विरोध करना उसे बुरा लगता था, इस वजह से कोमल ने अपने गुर्गों के द्वारा उसकी हत्या कर करवा दी। डीएसपी ने बताया कि घटनास्थल से कुछ दूरी पर पुलिस को अधजले शव के साथ-साथ एक लोहे का रॉड, लाठी और हत्या में इस्तेमाल अन्य सामग्री बरामद किया।