{“_id”:”675c2f01546a7735240712ac”,”slug”:”purnea-a-bus-parked-at-bus-stand-caught-fire-another-bus-parked-nearby-also-caught-fire-a-youth-was-caught-2024-12-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar: बस स्टैंड पर खड़ी बस में लगी आग, पास खड़ी दूसरी बस भी चपेट में आई; युवक के पकड़े जाने पर पता चला सच”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बस में लगी आग को बुझाने का प्रयास करता दमकलकर्मी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पूर्णिया के बस स्टैंड में खड़ी दो बसों में अचानक धुआं निकलने और फिर आग लगने की घटना ने हड़कंप मचा दिया। आग लगने के पीछे एक धूम्रपान करने वाले युवक का हाथ बताया जा रहा है, जिसे मौके से भागते हुए पकड़ लिया गया।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, पूर्णिया के बस स्टैंड पर खड़ी एक बस से अचानक धुआं निकलने लगा। जब तक लोग कुछ समझ पाते, आग की लपटों ने बस को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि पास में खड़ी दूसरी बस भी इसकी चपेट में आ गई। हालांकि स्थानीय लोगों ने सूझबूझ से बाकी बसों को आग से बचा लिया।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, बस में एक युवक धूम्रपान कर रहा था। उसकी लापरवाही से बस में आग लगी। बस से युवक को भागते हुए देखा गया, जिसे बस स्टाफ ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई की। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया। हालांकि पहली बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। दूसरी बस को आंशिक नुकसान हुआ।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि बस स्टैंड पर अक्सर खाली बसों में धूम्रपान करते युवकों को देखा जाता है। यह घटना सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़ा करती है। लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
घटना के संबंध में पुलिस ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। स्थानीय निवासियों और बस स्टाफ ने मामले की जांच और जिम्मेदार युवक पर कार्रवाई की मांग की है।