Published On: Wed, Nov 6th, 2024

Bihar: पेट्रोल टैंकर के बाद अब गैस टैंकर से करोड़ों की अवैध शराब जब्त, तीन गिरफ्तार; लोकल माफिया की तलाश जारी


Muzaffarpur News: Illegal liquor worth crores seized from gas tanker, 3 arrested; search for mafia continues

गैस टैंकर से जब्त हुई एक करोड़ से ज्यादा की अवैध शराब
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुजफ्फरपुर में छठ पर्व से पहले पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक गैस टैंकर से करोड़ों रुपये की अवैध शराब की खेप जब्त की है। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान टैंकर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक ड्राइवर और दो सहायक शामिल हैं। इस मामले में पुलिस को सूचना मिली थी कि पंजाब से हिंदुस्तान पेट्रोलियम के एक गैस टैंकर में शराब की बड़ी खेप मुजफ्फरपुर लाई जा रही है। अहियापुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया और अवैध शराब की खेप को जब्त कर लिया।

 

शराब माफिया का नया तरीका

जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ दिन पहले पेट्रोल टैंकर में भी शराब की खेप पकड़ी गई थी। पुलिस की सख्ती के बाद शराब माफियाओं ने अब नया तरीका अपनाते हुए गैस टैंकर में अवैध शराब छिपाकर लाने की योजना बनाई थी। बताया जा रहा है कि टैंकर में नागालैंड की नंबर प्लेट लगाई गई थी, ताकि इस पर संदेह कम हो और अवैध शराब जिले में आसानी से पहुंचाई जा सके। शराब की खेप को ऐसे तरीके से छिपाया गया था कि यह गैस टैंकर की तरह दिखाई दे और किसी को शक न हो। पुलिस का अनुमान है कि पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत करीब एक करोड़ रुपये से भी अधिक है।

 

सप्लाई नेटवर्क की जुटाई जा रही जानकारी

अहियापुर थाना पुलिस ने टैंकर से तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार किए गए लोगों से शराब की सप्लाई नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ टाउन-2, विनिता सिन्हा ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर यह बड़ी कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में बरामद शराब को मुजफ्फरपुर में किस माफिया ने मंगवाया था और उसका नेटवर्क क्या है, इसकी भी गहराई से जांच की जा रही है।

 

पुलिस अब गिरफ्तार लोगों से बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की जानकारी जुटा रही है, ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जा सके। स्थानीय माफिया की तलाश भी तेज कर दी गई है, जिससे आगे की आपूर्ति चैन को रोका जा सके। पुलिस ने इस कार्रवाई को छठ पर्व के दौरान अवैध शराब की आपूर्ति को रोकने के लिए महत्वपूर्ण कदम माना है और स्थानीय माफियाओं पर सख्त नजर बनाए हुए है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>