Published On: Fri, Nov 8th, 2024

Bihar: पूर्णिया में साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास, विशेष वर्गो ने छठ घाटों पर की तोड़फोड़


Bihar: Attempt to spoil communal atmosphere in Purnia, certain groups vandalized Chhath Ghats

छठ पूजा के दौरान पूर्णिया में हिंसा
– फोटो : अमर उजाला (वीडियो ग्रैब)

विस्तार


पूर्णिया के विशेष वर्गों ने साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है। जहां पूर्णिया के दो अलग-अलग जगहों के छठ घाटों पर तोड़फोड़ कर  पूरी तरह तहस नहस कर दिया । जिसके बाद लोगों में काफी आक्रोश है। वहीं घटना के बाद पुलिस टीम कैंप कर रही है।  सूचना पर पूर्णिया डीएम  कुन्दन कुमार और एसपी कार्तिकेय शर्मा घटनास्थल पहुंचकर लोगों को समझा कर माहौल को शांत कराया है। मामला पूर्णिया जिले के बायसी थाना के माला गांव और डगरूआ थाना के कन्हरिया गांव की है। जहां डूबते सूरज को अर्घ्य देकर सभी वर्ती और श्रद्धालुओं घर पहुंचे । उसके बाद विशेष वर्ग के लोगों ने माहौल बिगड़ने की कोशिश से छठ घाट को तोड़फोड़ की है। 

विशेष वर्ग के लोगों ने की तोड़ फोड़

स्थानीय लोगों के अनुसार आस्था के महापर्व जिले में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। आस्था के महापर्व के तीसरे दिन यानी गरुवार शाम सभी वर्ती और श्रद्धालुओं घर के बगल ही छठ घाट पहुंचे थे। जहां डूबते सूरज को अर्घ्य देने के बाद सभी श्रद्धालुओं घर वापस आ गए। इसी दौरान माहौल बिगाड़ने की कोशिश से कुछ विशेष वर्ग के लोगों द्वारा छठ घाट पर पहुंचकर केले की थम्प पर फूल पत्ती से सजे घाट को कुछ ही समय में तोड़फोड़ कर दिया है। इसकी भनक जैसे ही स्थानीय श्रद्धालुओं को लगे तो श्रद्धालुओं छठ घाट पहुंचकर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रदर्शन करने लगा। 

स्थानीय लोगों ने कहा कि विशेष वर्ग के द्वारा आस्था के महापर्व छठ पूजा पर आघात पहुंचाने की कोशिश की है। यह कभी बर्दाश्त लायक नहीं है । लोगों ने कहा कि अगर प्रशासन 24 घंटे के अंदर विशेष वर्ग पर कार्रवाई नहीं किया तो हम लोग चुप नहीं बैठेंगे। सूचना पर पूर्णिया डीएम कुन्दन कुमार और एसपी कार्तिकेय शर्मा घटनास्थल पहुंचकर लोगों को समझा कर माहौल को शांत कराया है।  वहीं घटनास्थल बायसी डीसीएलआर सहित जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम कैंप कर रही हैं।

वहीं बायसी एसडीपीओ आदित्य कुमार ने बताया कि कुछ मनचलों द्वारा छठ घाट पर केला की थम्प को तोड़फोड़ की है। सूचना पर घटनास्थल पहुंचकर लोगों को समझा कर मामला शांत कराया गया है। पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है। माहौल पूरी तरह शांत हैं। मनचलों युवक पर कार्रवाई की जा रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>