Published On: Fri, Nov 29th, 2024

Bihar: पुलिस टीम पर हमला कर तीन अभियुक्तों को छुड़ाने के मामले में कई लोगों को बनाया आरोपी, बाप-बेटे गिरफ्तार


Bihar Several people made accused in case of attacking Chhapra police team and freeing three accused

आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सारण सहित बिहार के कई जिलों में पुलिस का डर अब धीरे-धीरे समाप्त होता जा रहा है। इस कारण आए दिन छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला होने की खबरें सामने आती रहती हैं। कुछ इसी तरह का मामला बिहार के छपरा से आया है। जहां मांझी थाने की पुलिस टीम मारपीट के मामले में पूछताछ और अनुसंधान करने के लिए चकिया गांव में पहुंचे थी। दो आरोपियों को पूछताछ के लिए स्थानीय थाना लेकर आ रही थी, तभी गांव के युवाओं द्वारा पुलिस टीम में शामिल कर्मियों के साथ धक्का-मुक्का करते हुए आरोपित को छुड़ा लिया गया है।

घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष अमित राम ने पुलिस के साथ सहयोग नहीं करने और हिंसक झड़प करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, पुलिस अन्य आरोपियों को चिन्हित करते हुए गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। हालांकि, त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय मांझी थाने की पुलिस के साथ मारपीट करने के मामले में 10 लोगों को नामजद जबकि 12 अन्य अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। फ़िलहाल, दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। शेष अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस के साथ मारपीट के दौरान तीन पुलिसकर्मी भी आंशिक रूप में जख्मी हो गए हैं।

घटना के संबंध में मांझी थाने के थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि एसटी/एससी मामले में स्थानीय पुलिस की टीम जांच और पूछताछ करने के लिए चकिया गांव पहुंची हुई थी। पूछताछ के बाद दो लोगों को थाने लाया जा रहा था। तभी गांव के कुछ युवकों द्वारा झुंड बनाकर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करते हुए उक्त दोनों आरोपियों को छुड़ा लिया गया। वहीं, पुलिस के साथ मारपीट और जबरन आरोपियों को छुड़ाने के दौरान तीन पुलिसकर्मी आंशिक रूप से जख्मी हो गए हैं, जिसके बाद गांव में छापेमारी करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। शेष उन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। सरकारी कार्य में बांधा डालने और मारपीट करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी की जा रही है।

इस संबंध में सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि मांझी थाने की पुलिस टीम द्वारा 380/24 एससी/एसटी कांड के अनुसंधान के दौरान कांड के नामजद अभियुक्तों कि गिरफ्तारी के लिए चकिया गांव में छापामारी किया गया। छपामारी के क्रम में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना लाया जा रहा था। तभी अचानक लगभग 15 से 20 लोगों द्वारा हाथ में लाठी डंडा से मांझी पुलिस टीम पर हमला कर गिरफ्तार अभियुक्त को छुड़ा लिया गया। इस संबंध में 10 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मांझी थाना कांड संख्या 381/24 धारा 315 (2) / 126 (2) / 132 / 109 / 352 / 351 (2) एवं (3) /3 (5) बीएनएस दर्ज कर दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>