Published On: Wed, Jun 19th, 2024

Bihar: पवन सिंह ने कहा- चार दिन में नबीनगर छात्रा हत्याकांड का पर्दाफाश नहीं हुआ तो सीधे सीएम से होगी बात


Bihar: Pawan Singh reaction on Nabinagar student murder case, will talk to CM Nitish directly regarding case

मीडिया से मुखातिब होते नेता पवन सिंह
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


काराकाट लोकसभा क्षेत्र से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहे भोजपुरी के स्टार पवन सिंह ने औरंगाबाद के नबीनगर के बहुचर्चित छात्रा हत्याकांड को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पवन सिंह ने बुधवार को नबीनगर में मृत छात्रा के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना देने और न्याय की लड़ाई लड़ने का भरोसा दिलाने के बाद शासन-प्रशासन को अल्टीमेटम दिया।

उन्होंने बड़ा एलान कर कहा कि शासन-प्रशासन द्वारा मामले का सात दिनों में पर्दाफाश करने के आश्वासन के तीन दिन बीत चुके हैं। अब मात्र चार दिन बाकी हैं। इन चार दिनों में मामले का खुलासा नहीं हुआ तो वे सीधे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करेंगे। उनसे मिलकर छात्रा को न्याय दिलाने की गुहार लगाएंगे। इसके बाद भी कुछ नहीं हुआ तो कई विकल्प खुले हैं, जिसका सहारा लिया जाएगा।

पवन सिंह ने कहा कि इस घटना से मर्माहत हूं। हत्याकांड की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम होगी। दुःख की इस घड़ी में वह परिवार के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ चुनाव के वक्त के लिए ही नहीं, मैं हर दिन के लिए काराकाट का बेटा हूं। बेटा इस लड़ाई में कूद चुका है। बेटे का कदम पीछे नहीं हटेगा, बल्कि आगे बढ़ेगा। यह बेटा छात्रा और उसके परिवार को इंसाफ दिलाने की लड़ाई को मुकाम तक पहुंचाएगा।

अभिनेता से नेता बने पवन सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद भी काराकाट के लोगों के हर दुःख दर्द पर नजर है। वह लोगों के हर दुःख दर्द को बांटने का काम करते रहेंगे। जनता को उनकी जहां भी जरूरत महसूस होगी, वह वहां साथ नजर आएंगे। काराकाट के लोगों ने जितना प्यार और आर्शीवाद दिया है, उसका ऋणी हूं। इस ऋण को मैं कभी चुका नहीं सकता। छात्रा की हत्या का मामला बेहद जघन्य है। छात्रा को इंसाफ दिलाने के लिए लंबी लड़ाई भी लड़नी पड़ी तो, इससे पीछे नहीं हटूंगा।

मातमपुर्सी के लिए पवन सिंह के नबीनगर आने के बावजूद उन्हें देखने-सुनने के लिए समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान अफरातफरी सी स्थिति बनी रही। इस दौरान पवन सिंह अपने हावभाव से अभिनेता के बजाय मंजे हुए नेता के रूप में नजर आए।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>