Published On: Thu, Jun 20th, 2024

Bihar: पत्नी ने शराब पीने से मना किया तो खाया जहर, इलाज के दौरान गई जान; अक्सर होता था दोनों के बीच विवाद


Bihar News: husband committed suicide by consuming poison When wife refused to let him drink alcohol

मृतक युवक के परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नवादा में पत्नी द्वारा शराब पीने से मना किए जाने पर उत्पन्न विवाद के बाद गुस्साए पति ने कीटनाशक दवा खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया है। जिले के रूपौ थाना की पुलिस ने उच्च विद्यालय के पास से मृतक की संदिग्ध अवस्था में शव बरामद किया है, जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया।

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। यह घटना जिले के रूपौ थाना क्षेत्र के तेलारी गांव की है, जहां संदिग्ध अवस्था में तेलारी उच्च विद्यालय के पास से एक व्यक्ति की शव बरामद हुआ है। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया। मृतक व्यक्ति की पहचान तेलारी गांव निवासी रतन राम के रूप में किया गया है।

बताया जा रहा है कि दो-तीन दिनों से रतन राम लगातार शराब पी रहा था। पत्नी उषा देवी रतन राम को शराब पीने से मना करने लगी और इसी को लेकर दोनों के बीच लगातार लड़ाई-झगड़ा होते रहता था। जब विवाद ज्यादा हुआ तो रतन राम गुस्से में आकर घर में रखें कीटनाशक दवा खा लिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

रुपौ थाना के एसआई अभिषेक कुमार ने बताया कि थाने में सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति का शव तेलारी हाईस्कूल के समीप पड़ा हुआ है, सूचना पाकर जब घटनास्थल पर पहुंचे तो शव को कब्जे में लिया। उन्होंने कहा शव को देखकर प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि युवक ने कीटनाशक द्वारा खाकर आत्महत्या की है। वहीं उन्होंने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कई दिनों से पति-पत्नी के बीच विवाद था, जिसके बाद रतन राम ने कीटनाशक दवाई खाकर आत्महत्या कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>