Bihar: पताही एयरपोर्ट से उड़ान की बढ़ी संभावना, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भेजा पत्र; जल्दी मिलेगी सुविधा


पताही हवाई अड्डे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बहुप्रतीक्षित मुजफ्फरपुर के पताही अड्डे से विमान सेवा शुरू किए जाने की सौगात दीपावली से पहले मिल सकती है। बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पताही में सभा की थी। उन्होंने यहां से विमान सेवा शुरू किए जाने की बात की थी, पर 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भी इसके शुरू नहीं होने से इंडी गठबंधन ने लोकसभा चुनाव में इसे मुद्दा बनाया था। जिसके बाद केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी कि पहल पर एक बार फिर से इसके शुरू होने कि आस जगी है।
बता दें कि केन्द्रीय राज्य मंत्री ने बताया कि अब पताही हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिए जमीन उपलब्ध कराने को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पताही हवाई अड्डे के अब विस्तारीकरण के लिए 478 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने कि पहल की है, इससे पताही हवाई अड्डे के विस्तारीकरण की संभावना एक बार फिर फिर से शुरू हो गईं है। मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डे के लिए 478 एकड़ जमीन को लेकर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी से प्राक्कलन तैयार करने को कहा गया है।