{“_id”:”677005fb0c8723ca5704fb36″,”slug”:”patna-tejaswi-s-big-statement-on-nitish-s-u-turn-says-cm-is-no-longer-in-his-senses-he-is-unable-to-run-bihar-2024-12-28″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar: नीतीश के पलटी मारने पर तेजस्वी का बड़ा बयान, कहा- CM अब अपने होश में नहीं, वे बिहार को चलाने में असमर्थ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वे अब बिहार को सामान्य रूप से नहीं चला पा रहे हैं। तेजस्वी ने दावा किया कि नीतीश कुमार अब अपने चार करीबी सलाहकारों के कब्जे में हैं, जो उनके नाम पर सारे फैसले ले रहे हैं।
Trending Videos
तेजस्वी यादव ने यह बयान पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया, जब उनसे नीतीश कुमार के फिर से किसी राजनीतिक पलटी मारने की अफवाहों पर प्रतिक्रिया मांगी गई। उन्होंने कहा कि इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। नीतीश कुमार अब अपने होश में नहीं हैं। वे बिहार को चलाने में असमर्थ हो गए हैं।
‘दिल्ली और पटना के करीबी सलाहकार चला रहे सरकार’
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार के नाम पर फैसले कुछ खास नेता ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश जी के चार करीबी सलाहकार, जिनमें से दो दिल्ली में और दो पटना में हैं, उनकी जगह फैसले ले रहे हैं। मुख्यमंत्री के पास अब खुद के निर्णय लेने की शक्ति नहीं रह गई है। तेजस्वी ने इसके लिए हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पत्र का उदाहरण दिया। केजरीवाल ने भाजपा के खिलाफ नीतीश कुमार से समर्थन वापस लेने का अनुरोध किया था। तेजस्वी ने पूछा कि पत्र तो नीतीश कुमार को लिखा गया था, लेकिन जवाब संजय झा ने दिया। आखिर संजय झा कौन हैं? क्या वे मुख्यमंत्री हैं?
संजय झा ने किया केजरीवाल के पत्र का जवाब
जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने केजरीवाल के पत्र का जवाब दिया था। इस पत्र में झा ने भाजपा नेता अमित शाह का बचाव किया। उन्होंने कोविड महामारी के दौरान दिल्ली में बिहारी प्रवासियों के साथ किए गए कथित बुरे व्यवहार को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा। इसे लेकर तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार को इस पत्र का जवाब देना चाहिए था। लेकिन जब मुख्यमंत्री खुद निर्णय नहीं ले रहे हैं, तो उनके सलाहकारों को ही बोलने का मौका मिल रहा है।
‘बिहार की जनता भुगत रही है’
जब तेजस्वी यादव से पूछा गया कि जदयू के भीतर क्या अन्य वरिष्ठ नेताओं में इस स्थिति को लेकर असंतोष है, तो उन्होंने कहा कि यह जदयू का आंतरिक मामला है। लेकिन मेरी चिंता यह है कि इस कारण बिहार की जनता को नुकसान हो रहा है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार के कमजोर नेतृत्व का खामियाजा राज्य को भुगतना पड़ रहा है।