Bihar: नाग पंचमी के मौके पर गांव से पूजा अर्चना करने आए भाई बहन गंडक नदी में डूबे, दोनों लापता; परिजन परेशान


भाई बहन गंडक नदी में डूबे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भाई-बहन की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के ही सिंघिया घाट टोल हांसदा निवासी पप्पू सहनी के पुत्र वीर कुमार 12 वर्ष और विपतिका कुमारी 13 वर्ष के रूप में की गई है। घटना के बाद पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहरा मचा हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर बचाव व राहत कार्य में जुट गए हैं। शव की तलाश को लेकर एसडीआरएफ टीम भी लगातार प्रयास कर रही है। हालांकि समाचार ऑपरेशन तक शव बरामद नहीं हो पाया था।
Trending Videos
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पप्पू सहनी के पैतृक गांव बखरी हैं। वह आवास की जगह नहीं होने के कारण सिंघिया बुजुर्ग उत्तर पंचायत के सलखन्नी वार्ड 12 स्थित रामचन्द्र सहनी के यहां अपने ससुराल में रहते थे। यहां भी परेशानी होने पर पूर्णिया गुलाब बाग में रहकर अपना कारोबार करते हुए अपना घर बना लिया, वहीं रहते हैं। हालांकि साल में एक बार नाग पंचमी मेले के दिन विभूतिपुर आकर मां भगवती स्थान में पूजा अर्चना करते हैं।
इसी को लेकर गुरुवार को भी सुबह में ही वह पूर्णिया गुलाब बाग से ससुराल सलखन्नी बच्चे व पत्नी को लेकर आए थे। इसी दौरान पूर्वजों के अनुसार नहाते समय कुश बांधने की परंपरा को लेकर घर पहुंचते ही बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के लिए मां फूल कुमारी देवी ने दोनों बच्चे को लेकर अपनी मां माला देवी के साथ चली गई। जहां मां बेटी स्नान कर कुश बांधने लगी। इसी दौरान वीर कुमार गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। यह देखकर स्नान कर रही बहन विपतिका कुमारी ने उसे बचाने की कोशिश की। इसी में दोनों डूब गए और लापता हो गए।
सहोदर भाई बहन के डूबने की सूचना पर बड़ी संख्या में जुटी भीड़
बूढ़ी गंडक तट पर नाग पंचमी मेला के मौके पर स्नान कर रहे भाई बहनों के डूबने की सूचना पर बड़ी संख्या में मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इस दौरान लोगों ने स्थानीय थाना और प्रखंड प्रशासन को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर शव की तलाश शुरू कर दी है। एसडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया है। इस घटना के बाद पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहरा मचा हुआ है। पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्रशासनिक पदाधिकारी ने क्या कहा
विभूतिपुर के सीओ रणधीर कुमार ने बताया कि एसडीआरएफ टीम के द्वारा शव खोजबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि भाई को बचाने के प्रयास में बहन की भी डूबकर मौत हुई है।