Bihar: नवादा में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, दूसरा युवक जख्मी; परिजनों में मचा कोहराम


पुलिस मामले की जांच में जुटी है
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नवादा में तेज रफ्तार का कहर एकबार फिर देखने को मिला है, जहां एक वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि, एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। भीड़भाड़ भरे इलाके में एक युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बता दें कि एक गाड़ी ने बाइक चालक को रौंद दिया। इसके बाद वाहन लेकर फरार हो गया है।
यह पूरी घटना नवादा नगर थाना क्षेत्र के रामनगर पेट्रोल पंप के पास की है। मृतक युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के जंगल बेलदरिया गांव के निवासी छोटे लाल राजवंशी के 25 वर्ष चंदन राजवंशी के रूप में की गई है। वहीं, जख्मी की पहचान जंगल बेलदरिया गांव के मनोज राजवंशी के रूप में की गई है।
जख्मी युवक का अस्पताल में इलाज जारी
मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों लोग एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर काम करने के लिए बाइक से जा रहे थे, तभी अचानक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जहां मोटरसाइकिल चालक चंदन की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं जख्मी हालत में मनोज राजवंशी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि मृतक युवक के दो बेटे और दो बेटी है। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इधर, थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने कहा कि वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन के बारे में पता लगाया जा रहा है। फिलहाल, मृतक शव कोपोस्टमार्टम के बाद परिवार के हवाले सौंप दिया जाएगा।