Bihar: नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, शव पर मिले चोट के निशान; परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, ससुराल पक्ष फरार


मृतका शोभा कुमारी
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
मुजफ्फरपुर के हथौड़ी थानाक्षेत्र के बेरई दक्षिणी पंचायत के मनकी गांव में एक नवविवाहिता का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका के शरीर पर मारपीट के कई निशान पाए गए, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और पुलिस को सूचित किया गया। उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। साथ ही एफएसएल टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और सबूत जुटाए।
नवविवाहिता से मारपीट किए जाने का आरोप
जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान 25 वर्षीय सोभा कुमारी के रूप में हुई है, जो अजय पासवान की पत्नी थी। सोभा कुमारी का विवाह लगभग तीन वर्ष पूर्व मुजफ्फरपुर जिले के बरहंडा गांव के निवासी सोहन पासवान की बेटी के रूप में मनकी गांव के श्याम नारायण पासवान के बेटे अजय पासवान से हुआ था। शादी के कुछ समय बाद से ही सोभा के साथ ससुराल पक्ष के लोग मारपीट कर रहे थे, जिसका आरोप परिजनों ने पहले भी लगाया था।
‘समझौते के बावजूद प्रताड़ित करते रहे ससुराल वाले’
मृतका के परिवार ने बताया कि शादी के बाद से सोभा के साथ अत्याचार होते रहे। फिर दोनों पक्षों के बीच समझौते के बावजूद ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते रहे। परिजनों ने बताया कि घटना के दिन ससुराल पक्ष ने कथित रूप से सोभा की हत्या कर दी और शव के दाह-संस्कार की तैयारी में जुट गए थे। हालांकि इस दौरान सोभा के मायकेवालों को इसकी भनक लग गई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
हथौड़ी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतका के पति अजय पासवान, सास, ससुर और एक अन्य व्यक्ति को इस हत्या का आरोपी माना गया है। लेकिन सभी आरोपी फरार हो चुके हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
हथौड़ी थाना के एसएचओ मोहम्मद आलम ने बताया कि महिला का शव उसके घर से बरामद किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी मामले के कई पहलुओं पर जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।