Bihar: दो सगे भाइयों को तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने कुचला, एक की मौत…दूसरा गंभीर घायल; परिजनों में कोहराम
बोलेरो ने दो भाई को कुचला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग के सदर थाना क्षेत्र के रंगीला चौक के निकट तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने पैदल जा रहे दो सगे भाइयों को कुचल दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने छोटे भाई को मृत्यु घोषित कर दिया। वहीं बड़े भाई का इलाज चल रहा है। मृतक और घायल की पहचान सदर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर निवासी राजेश माझी के 12 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार व घायल की पहचान आकाश कुमार के रुप में हुई है।