Bihar: दो दिन से गायब छात्र का शव पानी में उतराता मिला, गले में बेल्ट व पीछे से बंधे थे दोनों हाथ; जानें मामला
मृत छात्र शुभम कुमार (फाइल) तथा घटनास्थल पर मौजूद पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जमुई में बुधवार की शाम से गायब छात्र का शव शुक्रवार को सदर थाना क्षेत्र के सरारी आहर में उतराता मिला। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की खबर मिलते ही आहर के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। उसके बाद इसकी सूचना सदर थाने को दी गई। सूचना पर सदर एसडीओ सतीश सुमन, थानाध्यक्ष अरुण कुमार समेत कई पुलिस जवान मौके पर पहुंचे और आहर में उतराते शव को बाहर निकला गया। शव के गले में बेल्ट लपेटी हुई थी और दोनों हाथ पीछे से बंधे हुए पाए गए। इससे संभावना जताई जा रही है कि प्रेम प्रसंग में छात्र की हत्या कर शव को आहर में फेंक दिया गया।
मृतक छात्र की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के लालपुर निवासी विकास सिंह के बेटे शुभम कुमार (18) के रूप में हुई है। शुभम वर्तमान में नगर परिषद क्षेत्र के सिरचंद नवादा स्थित अपने नए घर में सपरिवार रहता था।
जानकारी के मुताबिक, शुभम बुधवार की शाम से ही घर से गायब था, जिसको लेकर परिजन और सगे संबंधियों ने कई जगहों पर खोजबीन की। लेकिन छात्र का कहीं कुछ पता नहीं चल सका। वहीं, बुधवार की सुबह पता चला कि सरारी आहर में उतराता हुआ छात्र का शव पुलिस ने बरामद किया है। इधर, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। उसके बाद मामले की छानबीन में जुट गई।
घटना को लेकर सदर एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि सूचना मिली थी कि आहार में एक छात्र का शव उतरा रहा है। उसे बरामद कर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। साथ ही घटना की जांच-पड़ताल को लेकर एसएफएल की टीम बुलाई गई है।