Bihar: तेजस्वी का नीतीश पर तीखा वार, कहा- CM पूरी तरह बेकार, गिरिराज समाज बांटने वाले; बीफ प्रतिबंध पर भी बोले
प्रेसवार्ता के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तथा अन्य
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के तहत बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव बेगूसराय पहुंचे। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर तीखा हमला बोला। तेजस्वी ने नीतीश कुमार को पूरी तरह ‘बेकार’ करार देते हुए कहा कि अब उनका शासन प्रशासन पर कोई नियंत्रण नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा और विधान परिषद में भी मुख्यमंत्री संवाद करने से बचते हैं, जो उनके कमजोर नेतृत्व को दर्शाता है।
फ्री बिजली और पेंशन में बढ़ोतरी का वादा
तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को 400 से बढ़ाकर 1500 रुपये किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने बिहार वासियों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि विपक्ष में रहते हुए भी राजद बिहार में 200 यूनिट मुफ्त बिजली की मांग को लेकर संघर्ष करती रहेगी।