Bihar: ठाकुरगंज स्टेशन पर बालूरघाट इंटरसिटी ट्रेन से उतरते समय पटरी के नीचे गिरा व्यक्ति, हाथ-पैर कटने से मौत
मृतक व्यक्ति
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
किशनगंज में ट्रेन हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन में घटित इस घटना से इलाके में मातम पसरा हुआ है। साथ ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
मालूम हो कि जहां एक तरफ जिले के सभी समुदाय के लोग छठ मना रहे थे। वहीं, एक घर में छठ के अवसर पर मातमी सन्नाटा पसर गया है। दरअसल, ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन में बालूरघाट इंटरसिटी ट्रेन से उतरने के दौरान एक व्यक्ति ट्रेन के पटरियों के नीचे गिर गया, जहां व्यक्ति का एक हाथ और पांव बुरी तरह से कट गया। व्यक्ति के शरीर से काफी खून भी बह चुका था।
इधर, घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और रेल प्रशासन के द्वारा घायल व्यक्ति को आनन- फानन में अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे हायर सेंटर सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया। जब तक व्यक्ति सिलीगुड़ी पहुंचा और इलाज शुरू होता कि व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
मृतक व्यक्ति की पहचान पटेसरी पंचायत के खरना गांव के रहने वाले मुंशी फिरोज आलम के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है। साथ ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। परिजनों ने बताया कि मृतक के शव को सिलीगुड़ी से घर लाया जा रहा है।