Published On: Thu, Jul 25th, 2024

Bihar: झारखंड के गैंगेस्टर अमन साहू से जुड़ा लॉरेंस बिश्नोई के दो गुर्गों का तार, गोपालगंज से हुई थी गिरफ्तारी


Bihar News Jharkhand Gangster Aman Sahu Link With Two Associates of Lawrence Bishnoi News in Hindi

पकड़े गए दोनों आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पुलिस की जांच में अपराधियों के पास से जब्त किये गये ऑस्ट्रिया निर्मित चार पिस्टल गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई के होने की बात सामने आयी है, लेकिन अब झारखंड के गैंगेस्टर अमन साहू के लिए काम करनेवाले मयंक सिंह ने पुलिस को मैसेज भेजकर ऑस्ट्रिया निर्मित सभी चार विदेशी पिस्टल गैंगेस्टर अमन साहू के होने की बात कही है। नागालैंड की बस से जाते समय गोपालगंज में गिरफ्तार राजस्थान के अजमेर जिला के बंगलिश वाश थाने के केशरपुरा निवासी कमल राव को अपना आदमी बताया है। गैंगेस्टर अमन साहू के लिए काम करनेवाला मयंक सिंह कौन है, अभी इसका खुलासा होना बाकी है।

Trending Videos

विदित हो कि तीन दिन पूर्व गोपालगंज पुलिस ने यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट के पास एक नागालैंड की बस से दो अपराधियों को ऑस्ट्रिया निर्मित चार विदेशी पिस्टल और आठ मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया था। इनमें राजस्थान के अजमेर जिला का कमल राव और मुजफ्फरपुर के गाय घाट थाने के बोवारी गांव निवासी संतनु शिवम ने पुलिस को पूछताछ में तिहाड़ जेल में बंद गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करने की बात कही थी। दोनों ने मोतिहारी व मुजफ्फरपुर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए पूर्व में रेकी भी किया था।

वारदात को अंजाम देने के लिए ही यूपी के रास्ते बिहार में प्रवेश किये थे, लेकिन पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ करने के बाद एफआइआर दर्ज कर कड़ी सुरक्षा के बीच मंडल कारा में चनावे जेल भेज दिया था। अब जांच में जब झारखंड के जेल में बंद गैंगेस्टर अमन साहू का नाम सामने आया तो बिहार एसटीएफ और एनआइए भी जांच के लिए पहुंच गयी है। सुरक्षा एजेंसियां बरामद हथियार और गिरफ्तार अपराधियों के बारे में गहनता से जांच करने में जुट गयी है।

आइए जानते हैं कौन है गैंगेस्टर अमन साहू

झारखंड का गैंगस्टर अमन साहू जेल में रहकर ही बड़े  बड़े कांडों को अंजाम देता है। उसके ऊपर 50 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। कोल माइनिंग कंपनियों और बड़े बड़े व्यवसाई और उद्योगपतियों को अपना निशाना बनाता है और उनसे रंगदारी की मांग करता है। एनआइए की ओर से हाल ही में उसके ठिकानों पर छापेमारी की गयी है। झारखंड के एक जेल अधीक्षक को मर्डर की धमकी दी थी, जिसके बाद दो दिन पहले चाइबासा जेल में शिफ्ट किया गया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>