Published On: Tue, Aug 6th, 2024

Bihar: जुड़वा बच्चों को जन्म देने के बाद मां की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा परिजनों ने किया हंगामा


Gopalganj: Mother died after giving birth to twins, family members created ruckus, Negligence of doctors

जुड़वां बच्चों को देकर मां ने ली अंतिम सांस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गोपालगंज के सदर अस्पताल में प्रसव कराने पहुंची एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही के आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। हंगामा की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया। मृतका की पहचान यूपी के कुशीनगर जिला के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के गौराहा नवका टोला गांव निवासी गंगासागर की पत्नी प्रभावती देवी (36) के रूप में की गई है।

Trending Videos

 

मृतका के परिजन जयप्रकाश प्रसाद ने बताया कि प्रभावती को सोमवार को प्रसव पीड़ा हुई। उसके बाद परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां प्रसूति वार्ड में महिला को भर्ती कराया गया। जहां उसने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, लेकिन उसकी स्थिति नाजुक होती गई।

परिजनों ने बताया कि स्थित खराब होने के बाद भी मौके पर मौजूद नर्सिंग स्टाफ लापरवाही बरतता रहा। डॉक्टर ने भी चेकअप नहीं किया। उन्होंने कहा कि वे डॉक्टर और नर्स को लगातार बुलाते रहे, महिला चिल्लाती रही। लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं की। महिला के इलाज के लिए पैसों की मांग होती रही। फिर भी अच्छे से देखभाल नहीं की गई, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। मौत की खबर परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया। परिजन और रिश्तेदार दहाड़ मारकर रोने लगे।

 

वहीं, इस मामले में सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि अभी तक मेरे पास कोई आवेदन नहीं आया है। आवेदन प्राप्त होने के बाद मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>