Published On: Sun, Jun 30th, 2024

Bihar: जहानाबाद में कुछ घंटों की बारिश से शहर की सड़कें हुईं जलमग्न; दो गाड़ियां फंसीं, सवारियों को बचाया गया


Bihar: Roads of Jehanabad city submerged due to few hours of rain; Two vehicles got stuck, passengers rescued

बारिश के पानी में डूबती गाड़ी को बचाने का प्रयास करते लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जहानाबाद में रविवार को हुई झमाझम बारिश ने मौसम को खुशगवार बना दिया है। घंटों हुई झमाझम बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिल गए हैं। वही बारिश जनता के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन गई है। बारिश में पूरा शहर पानी-पानी हो गया है। शहर की सभी सड़कें जलमग्न और कीचड़मय हो गई हैं। इस बारिश ने नगर परिषद के तमाम दावों की पोल खोल कर रख दी है। इतना ही नहीं बारिश से सदर अस्पताल से लेकर शहर के राजा बाजार रेलवे अंडरपास सहित अन्य इलाके झील में तब्दील हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, शहर के राजा बाजार रेलवे अंडरपास में पांच फीट से ज्यादा पानी भर जाने से एक ट्रैक्टर और एक कार पानी में फंस गई। हालांकि स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य कर किसी तरह कार सवार को पहले बाहर निकाला और बाद में फंसी कार को। पानी में फंसी कार से बचाए गए राहगीर उमाकांत सिंह ने जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को चाहिए था कि रेलवे अंडरपास में भरे पानी की निकासी करनी चाहिए थी। नहीं तो रोड ब्रेकर लगाना चाहिए था। लेकिन लापरवाह प्रशासन ने ऐसा कुछ नहीं किया। हम इस रास्ते से गुजर रहे थे तो हमें लगा कि थोड़ा बहुत पानी होगा और कार को पार कर रहे थे। लेकिन पांच से छह फुट पानी रहने के कारण कार पानी में फंस गई और उसमें पानी भर गया। स्थानीय लोगों द्वारा मदद कर हम लोगों को बाहर निकाला गया है।

वहीं, स्थानीय लोगों ने नगर परिषद को कोसते हुए बताया कि यहां कमोबेश साल भर पानी रहता है। लेकिन सुबह से हो रही बारिश के कारण पांच फीट से ज्यादा पानी भर गया, जिससे आने जाने में परेशानी हो रही है। पानी ज्यादा भर जाने से रेलवे अंडरपास में दो गाड़ियां फंस गईं, जिन्हें किसी तरह बाहर निकाला गया है।

इधर, जहानाबाद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कुणाल किशोर ने बताया कि आज सुबह हुई भारी बारिश के कारण रेलवे अंडरपास में जल जमाव की स्थिति हो गई थी। वहां से मोटरपंप के सहारे पानी निकाला जा रहा है और घंटे भर में सारा पानी निकाल लिया जाएगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>